Met Gala 2024: फैशन का महाकुंभ कहे जाने वाले मेट गाला की इस साल होगी ये थीम, जानें इसकी खासियत
बहुत जल्द मेट गाला (Met Gala 2024) की शुरुआत होने वाली है. फैंस सालभर इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आइये जानते हैं कि इस फैशन के इस कुंभ मेले की थीम क्या है और किससे इंस्पायर्ड है.
फैशन वर्ल्ड में मेट गाला एक कुंभ मेले जैसा है, जिसका इंतजार सालभर तक बड़ी उत्सुक्ता के साथ होता है. हर साल ये कायर्क्रम मई महीने के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है, जो दुनिया भर के फैशन प्रेमियों को उत्साह से भर देता है. इस बार इसकी शुरुआत सोमवार यानी 6 मई से हो रही है और कार्यक्रम न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस जादुई रात के गवाह बनने के लिए दुनियाभर से बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां पहुंचती हैं और फैशन का जलवा बिखेरती हैं. हालांकि, इस फेस्टिवल को हर साल एक थीम के तहत आयोजित किया जाता है और सभी गेस्ट को उस थीम को फॉलो करते हुए तैयार होना पड़ता है.
सभी एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी करते हैं, कुछ अद्भुत तो कुछ अजीब होते हैं, लेकिन यह सभी अपने-अपने ट्रेंड्स को स्थापित करते हैं और चर्चा का हिस्सा बनते है. इस फेस्टिवल में क्रिएटिविटी की भी कोई सीमा नहीं होती. तो आइये जानते हैं कि इस साल मेट गाला (Met Gala 2024 Theme) की थीम क्या है.
मेट गाला 2024 की थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीअवेकनिंग फैशन'
इस वर्ष की थीम, 'स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीअवेकनिंग फ़ैशन' है, जो कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की स्प्रिंग 2024 प्रदर्शनी के शीर्षक को दर्शाती है. स्लीपिंग ब्यूटी की तहत मशहूर हस्तियां चार शताब्दियों के अनूठे परिधानों को पुनर्जीवित करते नजर आएंगे, जो इन्हें देखने वालों को फैशन से जुड़ा एक नया दृष्टिकोण देंगी.
View this post on Instagram
इस बार के कार्यक्रम में, फैशन वर्ल्ड से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटना, जो 400 सालों से भी अधिक है उसके फैशन इतिहास के महत्वपूर्ण टुकड़ों को प्रदर्शित करेगी, जिसमें एल्सा शिआपरेली, क्रिश्चियन डायर, यवेस सेंट लॉरेंट और ह्यूबर्ट डी गिवेंची जैसे प्रतिष्ठित डिजाइनर शामिल होंगे. मेट की वेबसाइट बताती है कि इस कार्यक्रम में लगभग 250 परिधान और एक्सेसरीज शामिल होंगे. ये टुकड़े नेचर-इंस्पायर्ड आइकनोग्राफी के माध्यम से दृष्टिगत रूप से जुड़े होंगे, जो फैशन के डेलिकेट एसेंस को दर्शाएंगे.