केमिकल बेस्ड हेयर कलर को कहिए अलविदा, मेथी के पत्तों से बनाइए बालों के लिए नेचुरल कलर
सर्दियों के मौसम में मेथी की सब्जी काफी सस्ती मिलने लगती है, ऐसे में इसी से आप हेयर कलर कर सकते हैं. इसमें ना तो आप के ज्यादा पैसे खर्च होते हैं ना ही आपको केमिकल बेस्ड हेयर कलर लगाने पड़ते हैं,
Methi For Hair Color: खराब लाइफस्टाइल, खराब खानपान की वजह से इन दिनों हर किसी के बाल सफेद हुए जा रहे हैं, ऐसे में लोग कई तरह के केमिकल बेस्ड हेयर कलर इस्तेमाल करते हैं. ये हेयर कलर कुछ देर के लिए तो आपके बालों को रंग देते हैं लेकिन इसके साइड इफेक्ट बहुत नजर आते हैं, हालांकि आप नेचुरल तरीके से भी हेयर कलर कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेथी के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए. जी हां वही मेथी के पत्ते जिसके डिश आप खाना पसंद करते हैं. सर्दियों के मौसम में यह सब्जी काफी सस्ती मिलने लगती है, ऐसे में इसी से आप हेयर कलर कर सकते हैं. इसमें ना तो आप के ज्यादा पैसे खर्च होते हैं ना ही आपको केमिकल बेस्ड हेयर कलर लगाने पड़ते हैं, आइए जानते हैं मेथी के पत्तों का हेयर कलर बनाने और इसे लगाने के कुछ फायदे के बारे में.
मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने का तरीका
मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले हिना पाउडर और इंडिगो पाउडर को भिगो दें. अब मेथी की फ्रेश पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद हिना पाउडर में मेथी का पेस्ट हेयर, कंडीशनर और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को 2 घंटे के लिए ढककर रख दें.
मेथी कलर लगाने का तरीका
मेथी का हेयर कलर लगाने से पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें.अब ब्रश की मदद से हेयर कलर को स्कैल्प से बालों के आखिरी सिरे तक अप्लाई करें और फिर 2 घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें. इसके बाद बालों को शैंपू भी कर ले.
सर्दियों में मेथी वैसे भी सस्ती मिलने लगती है ऐसे में इसके पाउडर बना लें और इसे स्टोर कर सकते हैं. इसके लिए मेथी के पत्तों को सुखाकर पीस लें. अब इस पाउडर को एयर टाइट कंटेनर में बंद कर दें. ऐसे में जब मेथी का मौसम नहीं भी होगा तब भी आप हेयर कलर बनाते समय इस पेस्ट की जगह आप इस पाउडर को मेहंदी में मिला सकते हैं. इससे यकीनन आपको अच्छा कलर मिलेगा.
मेथी कलर के फायदे
- मेथी का हेयर कलर लगाने से आपके बाल को अच्छा रंग मिलेगा.
- नियमित रूप से हेयर कलर में मेथी का कलर ट्राई करने से बालों का रूखापन भी दूर हो जाएगा.
- आपको हेयर फॉल से भी छुटकारा मिलेगा.
- आपका बाल नेचुरल इस शाइन भी करेगा.
ये भी पढ़ें: सर्दी बनी मुसीबत! हार्ट अटैक...हाई ब्लड प्रेशर..ब्रेन स्ट्रोक के दिल्ली में बढ़ें रहे केस
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.