Tips To Look Stylish In Monsoon: हर सीजन का फैशन अलग होता है. ऐसे में मॉनसून एक ऐसा सीजन है जिसमें फैशन गेम ऑन रख पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. जहां एक तरफ गर्मियों में लाइट कपड़े और हल्के रंग के कपड़ों का फैशन होता है, वहीं सर्दियों में आप डिफरेंट कलर्स और फैब्रिक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर पाते हैं. हालांकि बात जब मॉनसून की आती है तो स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना थोड़ा ट्रिकी हो जाता है. बाहर जब बरसात का मौसम हो तो यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि ऑफिस के लिए क्या पहनें और जब शाम को डिनर डेट पर जाना हो तो मिनी ड्रेस स्टाइलिश दिखेगी या गाउन. अगर आपके इर्द-गिर्द यही सवाल उठ रहे हैं तो परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है.  इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मॉनसून में स्टाइल में दिखना आसान नहीं है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप स्टाइलिश दिख सकते हैं. 

 

बारिश में डेनिम की बजाय ये पहनें 

अगर बाहर तेज बारिश हो रही है तो जाहिर है डेनिम पहन पाना तो बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता. ऐसे में बेहतर है आप अपनी जींस को वार्डरोब में बंद करके रख दें और डेनिम की बजाय लेगिंग्स और जैगिंग्स पैंट पहने.  इसके अलावा आप चाहें तो कुलूट ट्राउजर्स पहन सकती हैं जिसका कपड़ा भीगने पर भी जल्दी सूख जाता है.

 

बारिश के हिसाब से करें बॉटम्स का सिलेक्शन

मॉनसून में जगह-जगह पानी भरा हुआ होता है. ऐसे में फुल लेंथ बॉटम पहनना समझदारी नहीं होगी. इसकी जगह आप चाहें तो शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट या फिर को- आर्ड सेट पहन सकती हैं. बारिश में समर ड्रेस भी बहुत ही लाजवाब लगती है.

 

मानसून में पहनें ये कलर्स

व्हाइट एक ऐसा कलर है जो सबसे ज्यादा समर्स में पहना जाता है, लेकिन बारिश में सफेद रंग भीगकर ट्रांसपेरेंट हो जाता है, साथ ही बहुत ही जल्दी गंदा भी दिखने लगता है. ऐसे में मॉनसून में सफेद रंग पहनने से बचें. इसकी बजाय आप कोई भी और कलर ट्राई कर सकते हैं. हालांकि मॉनसून में ब्राइट कलर्स लाजवाब लगते हैं. आप चाहें तो ब्लैक, ब्राइट येलो, पिंक या फिर ग्रीन कलर पहनें. ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. 

 

मानसून में ये फुटवेयर हैं बेस्ट

मॉनसून में सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होता है आपके जूतों को स्टाइल करना. जाहिर है मॉनसून का वक्त है जिसमें कीचड़ और पानी दोनों ही आपको मिलेगा, ऐसे में महंगे जूतों को पहनना तो समझदारी नहीं होगा. ऐसे में जूतों के अलावा चप्पल या फ्लिप फ्लॉप ही आपके पास ऑप्शन नहीं है, बल्कि कई ऐसे ब्रांड्स हैं जो बारिश के लिए खास फुटवियर तैयार करते हैं. ये फुटवेयर्स न सिर्फ आरामदायक होते बहुत ही ज्यादा और फैशनेबल भी नज़र आते हैं. 

 

ये भी पढ़ें