Skin Care Tips: रक्षाबंधन से पहले त्वचा को बनाएं चमकदार, इस्तेमाल करें ये 5 चीजें
Glowing Skin Tips: त्योहार से पहले ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर रक्षाबंधन पर पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं, जानिए कैसे
Home Remedies For Glowing Skin: बारिश के मौसम में त्वचा का ख्याल (Monsoon skin care) रखना काफी मुश्किल हो जाता है. इस समय स्किन ऑयली हो जाती है और पिपंल निकलने लगते हैं. कुछ लोगों की स्किन का कलर काफी डल हो जाता है. बस कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में आपको अच्छे से तैयार होने से पहले अपनी स्किन को अच्छा बना लेना चाहिए. आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं. इसके लिए आज से ही अपने स्किन केयर रुटीन में इन 5 चीजों को जरूर शामिल करें.
1- गुलाब जल- मानसून में आपको गुलाब जल का उपयोग करना चाहिए. गुलाब जल से त्वचा की ड्राइनेस खत्म हो जाती है. और स्किन हाइड्रेट रहती है. इससे त्वचा का ऑयल भी कम हो जाता है. आप क्लींजर और टोनर की तरह डेली गुलाब जल का इस्तेमाल करें.
2- ग्रीन टी- ग्रीन टी स्किन के लिए और स्वास्थ्य के लिए अच्छी मानी जाती है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल तत्वों होते हैं जो आपकी स्किन को कील-मुंहासों से दूर रखते हैं. अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हो रहे हैं तो ग्रीन टी का इस्तेमाल फेस वॉश करने के लिए करें.
3- हाईएल्युरोनिक एसिड- मानसून में नमी से त्वचा ऑयली हो जाती है. ऐसे में आप स्किन का मॉइस्चर दूर करने के लिए हाईएल्युरोनिक एसिड का उपयोग करें. आपको स्किन का ऑयस बैंलेस करने के लिए नियमित रूप से हाईएल्युरोनिक एसिड का इस्तेमाल करना चाहिए.
4- कोकनट ऑयल- स्किन केयर के लिए नारियल का तेल भी बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे त्वचा की ड्राइनेस दूर होती है और स्किन का मॉइश्चर बना रहता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो बरसात में त्वचा को बैक्टीरिया और इंफेक्शन से दूर रखते हैं.
5- विटामिन सी- बारिश में आपको विटामिन सी से भरपूर चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको विटामिन सी वाली क्रीम, लोशन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे स्किन से डार्क स्पॉट हटाने में मदद मिलती है. विटामिन सी स्किन में कोलेजन बनाने का काम करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Types of Pimple: कितने तरह के होते हैं पिंपल और क्या है इनके कारण