DIY Tips For Tanning: ऐसा नहीं है कि टैनिंग (Tanning) की समस्या सिर्फ गर्मी के मौसम में होती है. बल्कि मॉनसून (Monsoon) के सीजन में उमस (Humidity) और चिपचिपाहट (Sticky Skin) के कारण भी टैनिंग की समस्या होती है. क्योंकि इस मौसम में कभी तो बारिश होती है और कभी तेज धूप होती है साथ में ह्यूमिटी की वजह से मेलेनिन का उत्पान और त्वचा पर डेड सेल्स (Dead Cells) का जमा होना, टैनिंग की वजह बनता है. इसलिए कुल मिलाकर बात यह है कि बारिश के मौसम में अपनी स्किन का ग्लो (Glow) मेंटेन रखने के लिए आपको टैनिंग रीमूवल उपाय (Tanning Removal Tips) अपनाने चाहिए. ऐसे ही कुछ घरेलू टिप्स (Home remedies) यहां बताए जा रहे हैं...


1. टैनिंग रीमूवल हर्बल फेस पैक


टैनिंग हटाने के लिए आप रसोई में रखी कुछ खास चीजों के साथ फेस पैक तैयार करें और त्वचा का निखार बढ़ाएं.



  • 2 चम्मच चावल का आटा

  • 1 आधा चम्मच शहद

  • 1 चम्मच गुलाबजल

  • 1 चम्मच दूध


इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं. इस पैक को हटाते समय स्क्रब की तरह त्वचा पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से रब करें. इससे डेड सेल्स हाटने में मदद मिलेगी और चावल का आटा, शहद, गुलाबजल के साथ मिलकर त्वचा का ग्लो बढ़ाने का काम करता है जबकि दूध स्किन सेल्स को हेल्दी बनाता है.


2. उमस स्पेशल फेस पैक 


मॉनसून में उमस के कारण त्वचा पर चिपचिपाहट को कम करने के लिए आप चंदन फेस पैक का उपयोग करें. इसे कैसे तैयार करना है, यहां जानें.



  • दो चम्मच चंदन पाउडर

  • 2 चम्मच गुलाबजल 

  • 1/2 चम्मच ऐलोवेरा जेल 


तीनों चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे सप्ताह में 4 बार लगाएं. खासतौर पर अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप इसे 4 से अधिक बार भी लगा सकते हैं. यह त्वचा से ऑइली इफेक्ट और चिपचिपाहट की फीलिंग को दूर करने में मदद करती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: बालों पर दिखेगा पार्लर ट्रीटमेंट जैसा असर, लगाएं मेहंदी और केले से बना ये हेयर मास्क


यह भी पढ़ें: नाखून और बालों में नजर आए ये लक्षण तो पहचान लें आपको है कैल्शियम की जरूरत