Mosquito Bite: मच्छर के काटने से चेहरे पर आए दाग कुछ ही दिन में हो जाएंगे गायब, बस लगानी होंगी ये चीजें
Mosquito Bite Home Remedies: ज्यादा परेशान होने की जगह अपनी रसोई (Kitchen) में झांकिए. क्योंकि वहां ऐसी चीजों का खजाना है जो आपके मॉस्किटो बाइट (Mosquito Bite) के निशानों को धीरे धीरे हल्का कर देंगे.
![Mosquito Bite: मच्छर के काटने से चेहरे पर आए दाग कुछ ही दिन में हो जाएंगे गायब, बस लगानी होंगी ये चीजें Mosquito bite home remedies to get rid from marks due to mosquito bite Mosquito Bite: मच्छर के काटने से चेहरे पर आए दाग कुछ ही दिन में हो जाएंगे गायब, बस लगानी होंगी ये चीजें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/bc7490bb2594e488295d0fade5dead0e1658565169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Home Remedies To Lighten Mosquito Bite Marks: मच्छर अगर काट (Mosquito Bite) ले तो खुजली और फुंसी होना स्वाभाविक है. मानसून में मच्छर का कहर झेलना काफी हद तक मजबूरी बन जाता है. इन मच्छरों से निपटने के लिए जितनी भी कोशिशें की जाएं कम ही पड़ जाती हैं. हाथ या पैर में मच्छर काटते रहें बात अलग है. लेकिन जब चेहरे पर मच्छर काट कर जाता है तो उसकी खुजली से ज्यादा तकलीफ उसका निशान देख देखकर होती है. खासतौर से अगर आपने मच्छर के काटने वाली जगह को जम कर खुजा लिया हो तो समझिए कि दाग (Marks On Face) बहुत दिन तक पीछा नहीं छोड़ते. ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जगह अपनी रसोई में झांकिए. क्योंकि वहां ऐसी चीजों का खजाना है जो आपके मॉस्किटो बाइट के निशानों को धीरे धीरे हल्का कर देंगे.
गुलाब जल
गुलाब जल एंटी बैक्टीरियल होने के साथ साथ एंटी इनफ्लेमेटरी भी ही है. आप गुलाब जल को रूई के टुकड़े से बाइट वाले स्थान पर लगाएं. खुजली भी कम होगी और कुछ ही दिनों में निशान भी ठीक हो जाएंगे.
नींबू और बेसन
बेसन में नींबू की बूंदे डालें. दो मिनट रखें. थोड़ी देर बाद थिक पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें. उसी जगह जहां मच्छर ने काटा है. जब ये सूख जाए तो हल्के हाथ से पानी डालकर धोएं. निशान बहुत जल्दी हल्का दिखने लगेगा.
नींबू और शहद
अगर बेसन सूट न करता हो तो नींबू में एक बूंद शहद मिलाएं. बहुत हल्के हाथ से, धीरे धीरे मॉस्किटो बाइट वाली जगह पर मसाज करें. कुछ देर पेस्ट लगा रहने दें. फिर इसे वॉश कर लें.
कच्चा दूध और केसर
केसर के दो तीन रेशे कच्चे दूध में डाल दें. जब रेशे रंग छोड़ दें तब रूई से केसर डला दूध चेहरे पर लगाएं. कुछ देर ये दूध लगा रहने दें फिर धो लें.
कच्ची हल्दी
निखार बढ़ाने वाली हल्दी, दाग धब्बे भी हल्के करती है. इसमें कई ऐसे गुण हैं जो औषधीय हैं. हल्दी को रोटी बनाने वाले पटे पर घिर लें. ये लेप मॉस्किटो बाइट पर लगाएं.
ये भी पढ़ें
स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक के लिए अपनाएं प्रियंका चोपड़ा के ये डिजाइनर ब्लाउज
क्या कभी खाई है आपने 'आम की कढ़ी', अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)