ग्लैमर आइकन मृणाल ठाकुर हाल ही में एक फैशन शो में वॉक करती नजर आईं, जहां उन्होंने गुलाबी रंग का एक खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. एक्ट्रेस तेलुगु डिजाइनर अनु पेलाकुरु के लिए शोस्टॉपर बनी थीं और इस दौरान उन्होंने अपनी खूबसूरती से रनवे पर मानो आग लगा दिया. शानदार हॉट पिंक कलर के लहंगे में सीता रामम एक्ट्रेस ने अपनी लुभावनी उपस्थिति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मृणाल का खूबसूरत लहंगा अनु पेल्लाकुरु के लेटेस्ट कलेक्शन - स्वर्णि राह का हिस्सा है, जिसमें भारतीय पत्ते और फूलों की सुंदरता को बारीकी से दर्शाया गया है. अब सोशल मीडिया पर यह लहंगा काफी पसंद किया जा रहा है.
मृणाल ठाकुर का स्टाइलिश लुक
मृणाल एक फैशन डीवा हैं, जो अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक्स के लिए अक्सर फैंस की फेवरेट बनी रहती हैं. इस बीच उनका लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया जा रहा है. बात करें इस खूबसूरत लहंगे की, तो इसपर मोती और सितारे से बारीक हाथ की कढ़ाई की गई है, जिससे पत्ती और फूलों को उकेरा गया है. इस कलेक्शन का थीम ही प्रकृति से इंस्पायर है, जिसे आप इस खूबसूरत ड्रेस पर आसानी से देख सकते हैं.
गुलाबी लंहगे पर गोल्डन कलर का वर्क काफी निखरकर आ रहा है. साथ में डीप नेक प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ बैकलेस चोली में मृणाल काफी जंच रही हैं. इस घेरदार लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग हॉट पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है, जिसे उन्होंने एक तरह से कंधे पर रखा और दूसरे छोर को अपनी उंगलियों से दबाकर उसे फ्लॉन्ट करती हुई रैम्प वॉक करती दिखीं.
एक्सेसरीज के लिए उन्होंने मैचिंग पिंक और ग्रीन स्टोन के नेकलेस को चुना है. साथ में ईयरिंग को भी पेयर किया. इतना ही नहीं उन्होंने मैचिंग बैंगल्स के साथ उंगलियों में रिंग को भी कैरी किया. एक्ट्रेस का मेकअप और हेयर स्टाइल भी एकदम प्वाइंट पर रहा. उन्होंने इसे बीची वेव में कर्ल कर खुला रखा. मेकअप के लिए न्यूड लिप शेज, गालों पर ब्लश और हाईलाइटर, आंखों में काजल और मस्कारा के साथ अपना लुक पूरा किया.
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस खूबसूरत लहंगे को बनाने में 1400 घंटे का समय लगा है. वर्कफ्रंट पर बात करें, तो मृणाल को हाल ही में विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म फैमिली स्टार में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया. फिल्हाल वह अपने अपकमिंग प्रोजक्ट 'पूजा मेरी जान' में व्यस्त हैं.