एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की तेलुगु फिल्म द फैमिली स्टार हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर विजय देवरकोंडा भी हैं. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस ने कई स्टाइलिश लुक्स क्रिएट किए, जिसे फैशन वर्ल्ड में खूब सराहा गया. इसी बीच उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह ऑल डेनिम लुक में देखी जा सकती हैं. मृणाल की लेटेस्ट तस्वीरें उन लोगों के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन हैं, जो यह सोचते हैं कि टॉप और बॉटम दोनों में एक साथ डेनिम को नहीं पहना जा सकता या ऑल डेनिम अच्छे नहीं लगते. तो चलिए डीकोड करते हैं मृणाल ठाकुर के ऑल डेनिम लुक को. 


मृणाल ठाकुर का ऑल डेनिम लुक


मृणाल ठाकुर इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ऑल डेनिम लुक में नजर आ रही हैं. डेनिम पैंट के साथ मैचिंग रफल्ड डेनिम टॉप काफी आकर्षक दिख रहा है. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, "रफल्स एंड ट्रफल्स." मृणाल की डेनिम पैंट्स हाई वेस्ट हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में है. इसी के साथ मैचिंग टॉप पर रफ्फल्स दिए गए हैं. कंधों और वेस्ट पर फ्रिल्स जोड़े गए हैं.आस्तीन को कोहनी से नीचे तक रखा गया है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस आउटिंग से लेकर ब्रंच और कैजुअल पार्टीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसके अलावा अगर आप किसी मीटिंग या फिर किसी ऑफिशियल वर्क के लिए जा रही हैं, तो ऐसे मौके के लिए भी आप इस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं.


अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए मृणाल ने साथ में न्यूड कलर के पम्प्स कैरी किए. वहीं एक्सेसरीज के नाम पर केवल ईयरिंग और एक फिंगर रिंग को कैरी किया. कानों में बड़ा साइज का पर्ल ईयरिंग एक रेट्रो लुक दे रहा है. जबकि मेकअप के लिए उन्होंने बिल्कुल मिनिमल लुक चुना है. ग्लैम पिक्स के लिए आंखों पर सटल आईशैडो, चमकदार हाइलाइटर, परफेक्ट आईब्रो, शार्प कंटूर और बीमिंग हाइलाइटर के साथ बोल्ड रेड लिप शेड को चुना. 






वहीं, डेनिम वाइब से मैच करने के लिए मृणाल ठाकुर ने अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़ दिया. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने ओओटीडी लुक को पूरा किया. एक्ट्रेस ने जैसे ही इन तस्वीरों को शेयर किया, फैन्स ने कमेंट सेक्शन में उनके लिए तारीफों की बौछार कर दी. 


इस बीच, मृणाल को हाल ही में 'द फैमिली स्टार' में देखा गया था जिसमें अभिनेता विजय देवरकोंडा भी मुख्य भूमिका में थे. परसुराम पेटला द्वारा निर्देशित, 'फैमिली स्टार' के जरिए विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर का यह पहला कोलैब था. यह फिल्म दिल राजू द्वारा निर्मित है, जिसे तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है.