(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multani Mitti Benefits: चेहरे के लिए ही नहीं बालों के लिए भी असरदार है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे बनाएं हेयर मास्क
Multani Mitti Benefits: अधिकतर लोग मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे के लिए करते हैं. लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी कर सकते हैं. इससे बाल मजबूत, घने और लंबे बनते हैं.
लड़का हो या लड़की हर कोई अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाना चाहते हैं. हर कोई यह चाहता है कि उनके बाल सिल्की, घने और काले दिखे. लेकिन लाख कोशिश के बाद भी आपके बाल रूखे और बेजान होते जा रहे हैं और झड़ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है.
आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को कुछ ही दिनों में खूबसूरत बना सकते हैं. अधिकतर लोग मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी किया जा सकता है. अगर नहीं तो आज हम आपको इसके फायदे के बारे में बताएंगे.
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए काफी असरदार मानी गई है. यह बालों को मजबूत, चमकदार और मुलायम बनाने में काफी मदद करती है. आप मुल्तानी मिट्टी से कई प्रकार के हेयर मास्क बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन हेयर मास्क के बारे में.
ऑयली बालों के लिए हेयर मास्क
अगर आपके बाल ऑयली है, तो आप दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दही और एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं, फिर साफ पानी से धो लें.
रूखे और बेजान बाल
अगर आपके बाल रूखे और बेजान है, तो आप दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर धो लें.
झड़ते बालों का लिए हेयर मास्क
अगर आप बालों के झड़ने से परेशान है, तो दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच पिसा हुआ मेथी दाना पाउडर और एक चम्मच दही मिला लें, इस पेस्ट को अपने बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं, फिर धो लें.
बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क
अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच प्याज का रस और एक चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा. इन तीनों को मिलाकर अपने बालों और स्कैल्प पर 30 मिनट के लिए लगाएं, फिर बालों को शैंपू से धो ले.
मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क के फायदे
मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क की मदद से आपके बाल मजबूत, चमकदार और मुलायम बनेंगे. इसके अलावा स्कैल्प पर हो रही खुजली से राहत मिलेगी. बालों का झड़ना भी इससे कम होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है. ध्यान रहे मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
यह भी पढ़ें: Farewell Party: फेयरवेल पार्टी पर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती है, तो इन ड्रेसेज को जरूर करें ट्राई