Trending Dresses: टीनएज गर्ल्स के बीच पॉपुलर हैं ये ड्रेसेज, इस समर सीजन आप भी करें वॉर्डरोब में शामिल
गर्मी का मतलब हल्के और आरामदायक कपड़े पहनने का मौसम. फ्लोइंग मैक्सी ड्रेस से लेकर आरामदायक शीथ ड्रेस तक यहां कुछ समर ड्रेस आइडियाज दिए हैं, जो हर टीनएजर लड़की की अलमारी में होनी चाहिए. आइये देखें.
गर्मियों में चिलचिलाती धूप से शरीर का बुरा हाल हो जाता है, ऐसे अगर कपड़े आरामदायक न हों, तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. गर्मी के मौसम में हल्की हवाओं के बीच रोमांचक आउटडोर एक्टिविटीज करना हो या फिर दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाना हो, खुद को आरामदायक रखते हुए स्टाइलिश दिखना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आती है, तो हम आपको कुछ स्टाइलिश आउटफिट आइडिया देने जा रहे हैं, जिससे आप खुद के लिए कुछ यूनीक लुक तैयार कर सकती हैं. खासकर, टीनएजर्स जो अपने सर्कल में खुद को सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं. वे इन ड्रेसेज को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.
टीनएजर्स के लिए स्टाइलिश ड्रेस आइडियाज
शीथ ड्रेसेज
अपने आरामदायक सिल्हूट के लिए जाने जाने वाले शीथ ड्रेसेज को अगर आप व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर करती हैं, तो आपको एक पॉलिश्ड और क्लीन लुक मिलता है. वे सीधे और हल्के ढंग से आपके बस्ट, कमर और हिप एरियाज पर फिट होते हैं. वहीं, हाई नेकलाइन के साथ मध्य-थाई से घुटने की लंबाई की इस ड्रेस को आप किसी फॉर्मल मौके पर भी आराम से कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा अगर आप गर्मियों में अपने परिवार के साथ डिनर-आउट पर या शाम को अपने दोस्तों के साथ साइकिल से सैर पर निकल रही हैं, तो उस मौके के लिए भी यह बेस्ट ड्रेस है.
स्लिप ड्रेस
अपने नाम के मुताबिक, एक स्लिप ड्रेस लगभग एक स्लिप अंडरगारमेंट के समान दिखती है, लेकिन एक बेहतर और स्टाइलिश सिल्हूट के साथ. इसमें पारंपरिक बायस-कट के साथ चिकने कपड़े के साथ नूडल पट्टियाँ होती हैं जो आपके फिगर को सबसे खूबसूरती से निखारती हैं. इस तरह की ड्रेस ज्यादातर साटन और रेशम के फैब्रिक में आती हैं. इसे आप हाई हील्स या पम्प्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं. फैमिली के साथ समर वैकेशन के लिए जा रही हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट हो सकती है.
टी-शर्ट ड्रेस
जैसा कि इसके नाम से ही क्लियर है, टी-शर्ट पैटर्न को लंबा आकार देकर बनाए गए इस ड्रेस को आप शॉपिंग, आउटिंग, वॉकिंग या फिर किसी भी कैजुअल मौके पर पहन सकती हैं. यह कुछ और नहीं बल्कि एक बड़े आकार की टी-शर्ट है, जिसके साथ आपको जीन्स पहनने की जरूरत नहीं होती. इस ड्रेस को आप चाहें, तो स्नीकर्स या फिर सैंडल्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
सनड्रेसेस
एक आकस्मिक और आरामदायक समर आउटफिट की खोज कर रही हैं, तो सनड्रेसेस मुख्य रूप से आपकी वॉर्डरोब में शामिल होनी चाहिए. ये लिनेन या कॉटन जैसे हल्के कपड़ों से बने होते हैं और स्पेगेटी स्ट्रिप्स के साथ एक फिटेड बस्ट का लुक देते हैं. नीचे का आधा भाग फ्लोई होता है. हालांकि, और कुछ सनड्रेस में बॉडीकॉन सिरे के साथ फिटेड चोली होती है, लेकिन वे हमेशा सूती कपड़े से बनी होती हैं, जिसमें फ्लोरल पैटर्न, पेस्टल और ब्राइट कलर होते हैं.
मैक्सी ड्रेस
हर टीनेजर को अपनी अलमारी में एक फ्लोई मैक्सी ड्रेस रखनी चाहिए. इसका सिल्हूट वी-नेक से लेकर ऑफ-शोल्डर लुक तक कई तरह के जैसा होता है और विभिन्न प्रकार के समर प्रिंट्स में आता है, जो स्नीकर्स, सैंडल और फ्लिप-फ्लॉप के साथ सबसे अच्छे लगते हैं. इस तरह की ड्रेस गर्मियों के मौसम को दर्शाते हैं, जिन्हें आप मिनिमल एक्सेसरीज के साथ खूबसूरती से स्टाइल कर सकती हैं.