Makeups Tips: अपनी मेकअप किट में रखें बस ये 10 सामान, हर पार्टी फंक्शन में दिखेंगी खास
Best 10 Makeup Product: कई बार मेकअप किट में प्रोडक्ट भरे होते हैं लेकिन मौके पर कई सामान काम नहीं आते. अगर आपको भी क्लटर फ्री मेकअप किट चाहिये तो ये 10 प्रोडक्ट किट में जरूर रखें.
Must Have Product For Makeup Kit: बिना मेकअप के तो हर पार्टी, फंक्शन या त्योहार अधूरा है. मेकअप से चेहरा सुंदर लगता है और कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. लेकिन हो सकता है आपकी मेकअप किट सही तरीके के ऑर्गेनाइज ना रहती हो और फिर जरूरत पर काम का सामान ना मिले या प्रोडक्ट के लिये इधर उधर तलाशते हैं. या कोई प्रोडक्ट खराब हो रखा है तो लास्ट मूमेंट पर चिड़चिड़ाहट बढ़ती है. अगर आपको मेकअप का शौक है और मिनिमलिस्ट सामान रखना चाहती है तो ये 10 प्रोडक्ट की लिस्ट टैली करें. इन 10 मेकअप प्रोडक्ट से आप हमेशा फ्लॉलेस लुक पा सकती हैं और किसी सामान के लिये इधर उधर भागने या किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
1- प्राइमर- पहले मेकअप में प्राइमर का यूज नहीं होता था लेकिन अब प्राइमर लगाना मस्ट है. खास तौर पर एक अच्छे ब्रांड का मॉइश्चराइज्ड प्राइमर अपनी किट में रखें. अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो जरूर खरीदें क्योंकि इसको लगाने के बाद ही फाउंडेशन का फिनिश आता है
2- फाउंडेशन- अच्छे मेकअप का बेस है एक अच्छा फाउंडेशन. बेकार क्वालिटी का फाउंडेशन मेकअप का लुक खराब कर देता है. अपनी स्किन टोन से मिलता एक अच्छे ब्रांड का मैट फिनिश का फाउंडेशन जरूर किट में रखें
3- कॉम्पैक्ट पाउडर- ये प्रोडक्ट फाउंडेशन के ऊपर लगाते हैं लेकिन ये मेकअप सेवर भी है. कई बार आपको मेकअप को टचअप देना है या जस्ट पसीने को पौंछना है तो कॉम्पैक्ट पाउडर बड़े काम का है
4- लिपस्टिक- लिपस्टिक में भी बहुत शेड रखने की बजाय अच्छी क्वालिटी की 2 लिपस्टिक रखें. एक न्यूड शेड और एक डार्क रेड या मरून का शेड. इनमें आप कई और शेड भी बना सकती है.
5- काजल- अगर आपको काजल पसंद है तो एक अच्छे ब्रांड का काजल रखें जो वाटरप्रूफ हो. इसके साथ शार्पनर भी हमेशा रखें
6- आईलाइनर- मैट फिनिश का एक आईलाइनर भी मस्ट हैव ब्यूटी प्रोडक्ट है. आईलाइनर से आंखें सुंदर दिखती हैं
7- आईशैडो- बहुत बड़े साइज की बजाय न्यूड शेड का एक आईशैडो पैलेट रखें. ये शेड एवरग्रीन होते हैं. साथ ही इन शेड्स को हाईलाइटर, ब्लशर की तरह भी यूज कर सकते हैं
8- मेकअप फिक्सर- अच्छा मेकअप करने में 1 घंटा लगाया और वो 2-3 घंटे में उतर गया तो सारी मेहनत खराब जाती है इसलिये एक अच्छे ब्रांड का मेकअप फिक्सर भी किट में रखें और मेकअप के बाद स्प्रे करें
9- परफ्यूम-अगर आपको बहुत पसीना आता है या पसीने में तेज स्मैल आती है तो किट में एक कोलन जरूर रखें. कई बार बॉडी मिस्ट और बाकी परफ्यूम शर्मिदिगी से बचाते हैं और फ्रेशनेस का फील कराते हैं
10- कॉम्ब एंड मिरर- मेकअप किट का एक बेसिक जरूरी सामान है छोटा मिरर और कोम. आपको कई बार बालों को सेट करने के लिये कॉम्ब की जरूरत पड़ती है. हालांकि मिरर का काम अब फोन से चल जाता है लेकिन अगर क्लीयर रिफलेक्शन देखना है तो एक मिरर भी किट में रखें