अधिकतर लड़कियां अपने नाखूनों को खूबसूरत और लंबा बनाने के लिए कोई प्रयास करती हैं. लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी होती है, जो लाख कोशिश करने के बाद भी अपने नाखूनों को नहीं बढ़ा पाती है. इस कारण अधिकतर लड़कियां परेशान रहती है.
कई बार लड़कियों के मन में यह सवाल रहता है, कि क्या नेल पॉलिश लगाने से नाखून लंबे होते हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल रहता है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे नेल पॉलिश के इस्तेमाल के बारे में. ऐसे में आइए जानते हैं नेल पॉलिश लगाने से क्या प्रभाव पड़ता है.
नेल पॉलिश के फायदे
नेल पॉलिश नाखून और हाथों को खूबसूरत बनाने में काफी मदद करती है. अगर लड़कियों के नाखूनों पर नेल पॉलिश या नेल आर्ट हो, तो यह हाथों में चार चांद लगा देते हैं. नेल पॉलिश लगाने पर हमारे हाथ साफ और गोरी नजर आते हैं. आप कई तरह से नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चाहे तो हर नाखून पर अलग-अलग रंग की नेल पेंट इस्तेमाल कर सकती हैं.
जिन लोगों की नाखून चबाने की आदत होती है, उन्हें नेल पॉलिश लगाना चाहिए, क्योंकि नेल पॉलिश की वजह से यह आदत जल्द छूट जाती है. अगर बात करें नेल पॉलिश से नाखून बढ़ाने की, तो हर किसी के नाखून की ग्रोथ अलग-अलग होती है. कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जिन्हें नेल पॉलिश लगाने से फायदा होता है, तो वहीं कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जिन्हें नेल पॉलिश लगाने पर नुकसान हो सकते हैं.
नेल पॉलिश के नुकसान
आइए जानते हैं इसके नुकसान के बारे में. नेल पेंट नाखून को खूबसूरत बनती है. लेकिन इसे लगाने से सेहत को नुकसान हो सकता है. बता दें कि नेल पेंट में केमिकल मौजूद होते हैं, जो नाखूनों को कमजोर बनाते हैं. इससे नाखून जल्द टूटने लगते हैं. जानकारी के मुताबिक अगर आप रोजाना नेल पेंट लगती है, तो इसमें से निकलने वाली गंध फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे कुछ लोगों को एलर्जी होने की भी संभावना बनी रहती है.
नेल पेंट का इस्तेमाल
नेल पेंट की वजह से त्वचा रूखी होने लगती है और उंगलियों में खुजली चलने लगती है. अगर आप नेल पेंट लगते हैं, तो इससे नाखूनों की नेचुरल चमक कम होने लगती है. इन सब चीजों से बचने के लिए आप ब्रांडेड नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें केमिकल ना हो और वह फाइव फ्री नेल पेंट हो, इसमें हानिकारक रसायन नहीं होते हैं. नेल पेंट को ज्यादा समय तक ना लगाएं और नाखूनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.