लिपस्टिक के बिना हर लड़की का मेकअप अधूरा लगता है. लड़कियां मेकअप करते वक्त लिपस्टिक न लगाएं. ऐसा हो ही नहीं सकता है, ऐसे में क्या आप जानती हैं आज यानी 29 जुलाई 2024 को पूरे देश भर में नेशनल लिपस्टिक डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. नेशनल लिपस्टिक डे हर साल लिपस्टिक को खास बनाने के लिए मनाया जाता है.
लिपस्टिक डे इतिहास
रिपोर्ट्स के मुताबिक 9वीं सदी में अरब के वैज्ञानिक abulcasis ने सॉलिड लिपस्टिक बनाने का आविष्कार किया था. abulcasis ने इससे पहले भी परफ्यूम के साथ कई आविष्कार किए थे. जिसके बाद उन्होंने कई कलर का इस्तेमाल कर सॉलिड लिपस्टिक का भी आविष्कार किया था.
फ्रेंच परफ्यूम कंपनी का योगदान
जानकारी के मुताबिक बात अगर मॉडर्न लिपस्टिक की करें, तो 1884 में फ्रेंच परफ्यूम कंपनी guerlain ने लिपस्टिक को कमर्शियली बेचना शुरू किया था. यह पहली कंपनी थी, जिसने मॉडर्न लिपस्टिक का आविष्कार किया था. बता दें कि इस कंपनी ने बी वैक्स, कैस्टर ऑयल और हिरण के फेट का इस्तेमाल कर लिपस्टिक को बनाया था. इसके बाद 1915 में पहली बार लिपस्टिक सिलेंड्रिकल ट्यूब में आने लगी, जिसका क्रेडिट मॉरिस लेवी को जाता है.
1920 में लिपस्टिक
इसके बाद 1920 में लिपस्टिक ने अपनी एक अलग पहचान बना ली और फिर 1923 में लिपस्टिक का घूमने वाला सिलेंडर बनाने वाले इंसान जेम्स ब्रूस मेसन जूनियर थे. तब से लिपस्टिक का चलन और ज्यादा बढ़ता गया. कुछ सालों में हेलेना रूबिंस्टीन ने लिप्स के शेप को ध्यान में रखते हुए लिपस्टिक बनाई थी.
1930 में हुआ सर्वे
1930 में एक सर्वे हुआ था जिसमें पता चला था कि 50 फ़ीसदी टीनएजर्स लड़कियां लिपस्टिक लगाने के लिए हर किसी से लड़ रही है. उस समय में बार्गेडी और प्लम काफी फेमस लिपस्टिक थी. धीरे-धीरे लिपस्टिक का चलन बढ़ता गया और 1950 के दौर में एलिजाबेथ टेलर, आड्रे हेपबर्न, मेरिलिन माउनरो जैसी हॉलीवुड फिल्म आइकंस की वजह से दुनिया भर में मेकअप का ट्रेंड शुरू हो गया हर महिला इन एक्ट्रेस की तरह दिखना चाहती थी.
एलिजाबेथ ने तैयार की लिपस्टिक
1952 में अपने राजतिलक के लिए क्वीन एलिजाबेथ ने खुद से लिपस्टिक शेड तैयार किया था. 1960 और 1970 के दौर में लिपस्टिक फैशन इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा बन गई. धीरे-धीरे साल 2000 के बाद से हर महिला के पर्स में लिपस्टिक देखी जाने लगी. लोग नेशनल लिपस्टिक डे आज से नहीं कई सालों से मनाते आ रहे हैं. सालों से महिलाएं अपने होंठ को सुंदर बनाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करते आ रही हैं.
रत्न को पीसकर बनाएं लिपस्टिक
जानकारी के मुताबिक सुमेरियन समाज की महिलाओं हमने रत्न को पीसकर लिपस्टिक लगाती थीं, ताकि उनके होंठ खूबसूरत दिखें यही नहीं ऐसी कहीं जगह है जहां पर महिलाएं फलों के रस और फूलों का इस्तेमाल कर होठों पर लिपस्टिक लगाती थीं, लेकिन शुरू से ही फोटो को सुंदर बनाने के लिए लाल रंग वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता था.
यह भी पढ़ें: TMKOC की इस एक्ट्रेस ने अपने लुक से किया लोगों को हैरान, आप भी बिखेर सकती हैं अपना जलवा