Pink Lip Care: अच्छी और बेहतर पर्सनैलिटी के लिए शरीर के अंगों की साफ-सफाई के साथ-साथ पहनावा भी बहुत ही जरूरी होता है. इसके अलावा आंखों से लेकर लिप्स पर चमक होने से भी आपकी पर्सनैलिटी निखरती है. ऐसे में अगर लिप्स का रंग काला हो तो फिर इसका असर काफी बुरा पड़ता है. खासतौर पर काले होंठों की वजह से जब कोई आपसे पूछ ले कि आपके लिप्स काले क्यों हैं? क्या आप सिगरेट पीते हैं? इस सवाल से आपको काफी शर्मिंदगी महसूस हो सकती है, इसलिए लिए लिप्स पर भी ध्यान देना बहुत ही जरूरी है. अगर आपके लिप्स काले हैं तो आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं काले लिप्स से छुटकारा पाने के उपाय क्या हैं?
चीनी और नींबू
होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए चीनी और नींबू का इस्तेमाल करें. नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन से डेड सेल्स को बाहर निकालने में प्रभावी हो सकते हैं. अगर आपके होंठ काले हैं, तो चीनी और नींबू का स्क्रब तैयार कर लें. अब इसे अपने लिप्स पर लगाकर कुछ समय के लिए रगड़ें. इसके बाद लिप्स को धो लें. इस तरीके को अपनाने से आपके लिप्स काफी चमकेंगे.
एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल्स
स्किन के लिए एलोवेरा जूस काफी हेल्दी मानी जाती है. इसका इस्तेमाल आप लिप केयर के रूप में भी कर सकते हैं. इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चमम्मच एसेंशियल ऑयल मिक्स कर लें. अब इसे अपने लिप्स पर एप्लाई करें. रोजाना इसे लिप्स पर लगाने से आपके लिप्स गुलाबी नजर आ सकते हैं.
चुकंदर का जूस
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए चुकंदर का सेवन करने की सलाह दी जाती है. यह आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है. काले होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए भी चुकंदर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि आप लंबे समय से काले लिप्स की परेशानी से जूझ रहे हैं तो चुकंदर के जूस में थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें. अब इस लेप को अपने होंठों पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद होंठों को साफ कर लें.
यह भी पढ़ें:
इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं