Navratri Garba Trends 2021: नवरात्र हों और गरबा और डांडिया न हो ऐसा नहीं हो सकता. हालांकि पिछले दो साल से महामारी ने त्योहार का मजा आधा किरकिरा किया है लेकिन इस साल कोरोना केसेस में कमी आने की वजह से कुछ जगहों पर गरबा आयोजित करने की छूट दी गई है. जाहिर है कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए. तो अगर आप भी इस बार गरबा नाइट जाने का प्लान कर रही हैं तो जानें क्या है इस बार लेटेस्ट ट्रेंड में.


पैचर्वक लहंगा है इन-ट्रेंड –


इस साल गरबा के लहंगा को नया ट्विस्ट दिया गया है और ज्यादातर डिजाइनर्स इसे फॉलो कर रहे हैं. इस डिजाइन के अंडर पैच वर्क लहंगे चलन में हैं. इन लहंगों में कई रंगों के कपड़ों को जोड़कर लहंगे का घेर बनाते हैं और उसे गोटा या मिरर जैसा आपको पसंद हो वैसे सजाते हैं. ये कलरफुल पैच वर्क लहंगे इस बार गरबा पार्टी के लिए इन-ट्रेंड हैं.




वन शोल्ज़र टॉप और क्रॉप टॉप –


गरबा नाइट में और ट्रेंडी कुछ पहनना चाहती हैं तो वन शोल्ज़र टॉप या क्रॉप टॉप का सेलेक्शन कर सकती हैं. ये टॉप आपकी इंडियन ड्रेस को वेस्टर्न टच देकर फ्यूजन बनाते हैं और लहंगे के ओवरऑल लुक हो इनहेंस कर देते हैं. इसके अलावा आप दुपट्टे को भी लहंगे की तरह ड्रेप करके मिक्स ब्लाउज मैच करके नया स्टाइल पहन सकते हैं. इस दुपट्टे पर बेल्ट बांधना न भूलें.




लड़कों के लिए क्या है ऑप्शन –


लड़कों के लिए एक ऑप्शन ये है कि वे अपनी मम्मी या बहन की पुरानी बनारसी साड़ी या फुलकारी दुपट्टों से अपने लिए कुर्ता बनवाकर उसे पैजामे के साथ पेयर कर सकते हैं. कलरफुल या बंधानी प्रिंट की कोटी के साथ ये और भी खूबसूरत दिखेगा.


जहां तक मैचिंग फुटवियर की बात है तो इसे इग्नोर न करें. कुछ ऐसा पहनें जो आपकी ड्रेस के साथ भी जाए और आरामदायक भी हो.


यह भी पढ़ें:


Health Care Tips: कम उम्र में ही होने लगे घुटनों में दर्द, तो ये हो सकता है कारण 


Health Care Tips: Tulsi का ज्यादा सेवन करने से हो सकता है सेहत को ये नुकसान, जानें