Neem Water : स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है. इसका कारण धूल-मिट्टी, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, बैक्टीरिया, संक्रमण इत्यादि हो सकते हैं. इन सभी कारणों से स्किन पर कील-मुंहासे, झुर्रियां जैसी परेशानियां हो सकती हैं. अगर आप इन परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें. नीम की पत्तियों से तैयार पानी से अगर आप नियमित रूप से चेहरा धोते हैं, तो यह आपको कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
नीम के पानी से चेहरा धोने के फायदे - Neem Water Benefits for Skin
स्किन एलर्जी करता है दूर
नीम की पत्तियों में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन की एलर्जी, चकत्ते और खुजली से छुटकारा दिलाने में प्रभावी हो सकते हैं. अगर आप एलर्जी से जुड़ी परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो नीम की पत्तियों सै तैयार पानी से नियमित रूप से चेहरा धोएं.
मुंहासों से छुटकारा
नीम के पानी से चेहरा धोने से मुंहासों की समस्या दूर की जा सकती है. इससे स्किन पर मौजूद गंदगी साफ हो सकती है. साथ ही एक्स्ट्रा तेल को हटाया जा सकता है.
ऑयली स्किन से राहत
नीम के पानी से चेहरा धोने से आप ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. यह स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में प्रभावी होता है.
दाग-धब्बों को करे दूर
नीम के पानी से चेहरा साफ करने से स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों से राहत पा सकते हैं. यह पुराने से पुराने दाग को दूर करने में प्रभावी होता है.
ये भी पढ़ें
रक्षाबंधन के खास मौके पर परफेक्ट लुक के लिए कैरी करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी!