नए Shoes से कभी पैर कटता है तो कभी छाले पड़ते हैं, इन तरीकों से कम कर सकते हैं ये परेशानी
ठीक से देखकर खरीदने के बाद भी कई बार नए जूते तमाम तरह की परेशानी खड़ी कर देते हैं. इन हैक्स का इस्तेमाल करके इस समस्या से काफी हद तक मुक्ति पा सकते हैं.
New shoes creating trouble, try these: कई बार ऐसा होता है कि हम बाजार से कितना भी देख-परखकर जूते लाएं लेकिन फिर भी पहनने पर वे परेशानी खड़ी कर देते हैं. कभी छोटी उंग्ली कट जाती है तो कभी पीछे की एड़ी. कभी एक पैर पर जूता टाइट होता है तो कभी ढ़ीला. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं.
कट रहा है तो लगाएं बैंड-एड –
कई बार नए जूतों के साथ यह समस्या होती है कि वे किसी एक उंग्ली पर खासकर छोटी उंग्ली पर टाइट होते हैं. इससे वहां की खाल निकल जाती हैं जो बाद में बहुत दर्द करती है. इससे बचने के लिए आप उस पर बैंडएड लगा सकते हैं. इससे बार-बार एक ही जगह रगड़ नहीं लगेगी.
अखबार का करें प्रयोग –
अगर नया होने की वजह से जूता थोड़ा टाइट है तो कुछ दिनों के लिए उसमें कुछ मोटा अखबार रोल बनाकर डाल दें. जब-जब जूते न पहनें ये रोल उसमें पड़ा रहने दें. इससे जूता थोड़ा खुल जाता है. खासकर एक पैर पर टाइट हो तो ये ट्रिक खासतौर पर फायदेमंद साबित होती है.
हेयर स्प्रे का करें इस्तेमाल –
अगर जूते के अंदर पैर फिसलता है या जूता हल्का ढ़ीला है तो उसे पहनने से पहले पैर पर थोड़ा हेयर स्प्रे डाल लें. इससे जूता एक ही जगह पर फिक्स हो जाएगा.
इसके साथ ही अगर जूते पहनने पर बहुत पसीना आता है तो मोजे पहनने के पहले पैर में पाउडर लगा लें. इससे पैर से बदबू नहीं आएगी.
कॉटन पैड का करें प्रयोग –
एड़ी का ऊपरी हिस्सा छिलता है तो यहां कॉटन पैड या सेनिटेरी पैड लगा सकते हैं. इससे भी पैरों से आने वाली बदबू और पसीने से छुटकारा पाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Mercedes G-Wagon से लेकर Bvlgari की घड़ी तक, Sara Ali Khan के पास हैं ये महंगी चीजें