बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं, कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जो मेडिकल ट्रीटमेंट की मदद करते हैं. लेकिन फिर भी लाख कोशिश करने के बाद भी उनके बाल झड़ना बंद नहीं होते है. यही नहीं कुछ लोगों को डैंड्रफ की काफी समस्या रहती है, जिससे वे परेशान हो जाते हैं.


अगर आप भी इन सभी चीजों से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे छोटे से बीज के बारे में बताएं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं और उन सभी परेशानियों से बच सकते हैं. आइए जानते हैं उस बीज के बारे में.


कलौंजी का बीज


हम बात कर रहे हैं कलौंजी की. यह एक ऐसा चीज है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. इसका इस्तेमाल कर  आप अपने बालों से जुड़ी हर समस्या से निजात पा सकते हैं. कलौंजी के बीज में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को खूबसूरत बनाने में काफी मदद करते हैं. यह डैंड्रफ, रूखेपन को कम करते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं.


कलौंजी का इस्तेमाल


काले और घने बाल पाने के लिए आप कलौंजी के बीज का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले कलौंजी और दही से हेयर मास्क, हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक बाउल में कलौंजी पाउडर के साथ दही मिलाना होगा. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलकर अपने बालों और स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगा कर रखें, फिर साफ पानी से अपने बालों को धो ले.


कलौंजी और मेथी दाने


कलौंजी और मेथी दाने का हेयर पैक बनाने के लिए आपको कलौंजी के बीज और मेथी दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखना होगा. इन्हें सुबह छानकर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. जिसके 30 मिनट बाद शैंपू से अपने बाल धो लें.


कलौंजी तेल का इस्तेमाल


इन दोनों के अलावा आप कलौंजी तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बर्तन में कलौंजी के बीज को धीमी आंच पर भूनना होगा, जब यह सुनहरा रंग छोड़ दे, तब इसे ठंडा होने के लिए रख दें, फिर मिक्सर में पीसकर इसका तेल निकाल लें. इस तेल को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाए, धीरे-धीरे मालिश करें 30 मिनट के बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें.


पैच टेस्ट जरूर करें


कलौंजी का बालों पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो कलौंजी का इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें. कलौंजी के बीज के अलावा आप अपने बालों को काला और घना बनाने के लिए और भी कई नेचुरल उपचार कर सकते हैं. जैसे आंवला, मेथी दाना, दही आदि चीजों का इस्तेमाल करें.


यह भी पढ़ें-  Beauty Tips: आंखों में काजल लगाने से बढ़ेगी आपके चेहरे की खूबसूरती, इस तरीके से करें इस्तेमाल