First Copy Product: दुनिया में एक से एक कई महंगे-महंगे ब्रांड हैं. मोबाइल फोन हों, कपड़े हों या फिर जूते... इतने महंगे होते हैं कि आम आदमी इन ब्रांड्स की चीजें खरीद ही नहीं सकता. हालांकि, इसके बावजूद लोग इन ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लोकिन कई बार आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे, जिनकी माली हालत ठीक नहीं होती फिर भी वह इन ब्रांड्स का इस्तेमाल करते हैं. ़


तब हमारे मन में सवाल उठता है कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है. इनके पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं कि वह ब्रांडेड चीजें पहन रहें. यहीं से फर्स्ट कॉपी का सच सामने आता है. फर्स्ट कॉपी यानि उन ब्रांडेड चीजों की कॉपी जिनकी कीमत काफी ज्यादा है. दरअसल, कई कंपनियां बड़े-बड़े ब्रांड्स की कॉपी बनाकर उन्हें बेहद सस्ते दामों पर मार्केट में बेचती हैं. दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं, जहां ऐसे ब्रांडेड चीजों की फर्स्ट कॉपी बड़े आराम से मिल जाएगी.


गफ्फार मार्केट


आपको दिल्ली में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल-टैबलेट या फिर कोई भी अन्य गैजेट खरीदना चाहते हैं, तो फिर गफ्फार मार्केट जा सकते हैं. यहां आपको आईफोन, स्मार्टफोन और टेलीविजन सब महज कुछ हजार रुपये में भी मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी, प्लेस्टेशन, सस्ते चीनी फोन, ब्रांडेड स्पीकर सिस्टम और किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बेहद सस्ते दाम पर मिल जाते हैं.


सरोजनी नगर मार्केट


सरोजनी नगर मार्केट पहुंचते ही आपको वहां कपड़ों का ढेर दिखाई देगा है. इस बाजार में आपको एक से बढ़ कर एक खूबसूरत चीजें देखने को मिलती हैं. यहां आपको ब्रांडेड कपड़ों से लेकर जूतों तक की फर्स्ट कॉपी बड़ी आसानी से मिल जाएगी. यह बाजार महिलाओं के सामान के लिए पूरे भारत में लोकप्रिय है.


लाजपत नगर मार्केट


शादी की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए लाजपत नगर बेस्ट मार्केट है, यहां हर ब्रांड के शोरूम हैं और इसके साथ ही कई ब्रांड की फर्स्ट कॉपी भी यहां आसानी से मिल जाएगी. यहां आपको कपड़े से लेकर जूते तक सब कुछ सस्ता मिलेगा. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसे ब्रांड का सामान 5000 का है तो यहां वो आपको महज 500 में मिल जाएगा.


राजौरी गार्डन मार्केट


राजौरी गार्डन मार्केट को पंजाबियों का मार्केट कहते हैं और यहां ज्यादातर सामान, जूते, कपड़े उनकी टेस्ट के मिलते हैं. लेकिन ब्रांड की बात करें तो यहां भी रोड साइड में कई ऐसी दुकाने हैं जहां आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स के कपड़ों जूतों की कॉपी मिलेगी, 10 हजार के कपड़े जूते यहां 1 हजार में आपको मिल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: पहले साल में 10वें नंबर पर आता था दिसंबर, फिर 12वें पर कैसे पहुंच गया?