New Year Party में सबसे स्टाइलिश दिखीं नीता अंबानी, लाखों के गाउन में दिखा रॉयल लुक, देखें Photos
नए ईयर सेलिब्रेशन पार्टी में नीता अंबानी ने लाखों के गाउन के साथ लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और रिंग भी पहनी थी. उनका मेकअप भी काफी खास था.
Nita Ambani Gown : न्यू ईयर सेलिब्रेशन में नीता अंबानी (Nita Ambani) का लुक देखने लायक था. क्रिस्टल की पत्तियों से सजे काफ्तान गाउन में रॉयल लुक उभरकर सामने आ रहा था. जब पूरी दुनिया नए साल के ग्रांड वेलकम में जुटी थी, तब अंबानी फैमिली (Ambani Family) भी इस जश्न में शरीक थी. गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में देश के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली ने दोस्तों के लिए स्पेशल पार्टी रखी थी. इस पार्टी में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की वाइफ नीता अंबानी का मॉर्डन येट एलिगेंट लुक नजर आया. अपने इसी लुक के साथ उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में 2025 का स्वागत किया.
नीता अंबानी का स्टाइलिश लुक
नीता अंबानी ने इस सेलिब्रेशन में चमकदार काफ्तान गाउन पहना, जो लैमे मसलिन फैब्रिक से बना था. इस गाउन की शिरर्ड प्लीट्स पहनने में काफी कंफर्टेबल फील करवाती हैं. इस गाउन को और भी स्पेशल इसकी क्रिस्टर की पत्तियां बना रही थीं, जिससे नेकलाइन बनी हुई थी. गाउन में लंबी केप स्लीव्स वाला पैटर्न दिखाई पड़ रहा था, जिसे बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा?
नीता अंबानी पर सूट कर रही थी ड्रेस
ग्रे कलर का ये सिल्क क्रश्ड फैब्रिक वाला गाउन नीता पर जंच रहा था. इस सिंपल प्लेन वर्क गाउन खास लेबल ऑस्कर दे ला रेंटा (Oscar de la Renta) ने डिजाइन किया है. बोट नेक नेट एम्ब्रॉयडरी वाली नेकलाइन इसे और भी प्यारा बना रहा था. इन दिनों इसी तरह के प्रिंसेस लुक वाले केप डिजाइंस छाए हुए हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और रिंग भी पहनी थी. उनका मेकअप भी काफी खास था. स्मोकी आईज, न्यूड लिपिस्टिक और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
नीता अंबानी के गाउन की कॉस्ट
ऑस्कर डे ला रेंटा के को-क्रिएटिव डायरेक्टर लौरा किम और फर्नांडो गार्सिया ने इस ड्रेस को डिजाइन किया गया. इसे सर्दी को मौसम में पहनने लायक बनाया गया है. सैक्स फिफ्थ एवेन्यू के अनुसार, इसकी कीमत 5,990 अमेरिकी डॉलर यानी 5.13 लाख रुपए थी. हालांकि, मौजूदा समय में यह 2.05 लाख रुपए में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे