अब इस कैप्सूल से आसानी से धो सकते हैं कपड़े, जानिए सर्फ के मुकाबले ये कितना प्रभावी है
डिटर्जेंट कैप्सूल इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ है, जानते हैं ये वॉशिंग को कितना आसान बनाता है
![अब इस कैप्सूल से आसानी से धो सकते हैं कपड़े, जानिए सर्फ के मुकाबले ये कितना प्रभावी है Now you can easily wash clothes with this capsule, know how effective it is compared to surf अब इस कैप्सूल से आसानी से धो सकते हैं कपड़े, जानिए सर्फ के मुकाबले ये कितना प्रभावी है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/d0c15e8bc35182b6d8482db1cf247bd41670512036063603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Detergent capsule: महिला हो या पुरुष कपड़ा धोना हमेशा से ही एक कठिन काम लगता है. कुछ लोगों को कपड़े धोने के लिए कितनी मात्रा में डिटर्जेंट लेना है इसका अंदाजा ही नहीं रहता कि कितने कपड़ों के लिए कितना डिटर्जेंट यूज़ किया जाना चाहिए. ऐसे में उन लोगों को डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहिए.अब जैसे जैसे जमाना बदल रहा है वैसे वैसे चीजें कंपैक्ट होती जा रही है. मार्केट में अब डिटर्जेंट कैप्सूल का काफी चलन बढ़ गया है. यह कपड़ों की क्लीनिंग के लिए बहुत ही प्रभावी माना जाता है, तो चलिए जानते हैं कि डिटर्जेंट कैप्सूल कितना उपयोगी है और यह आप कहां से खरीद सकते हैं.
क्या होता है डिटर्जेंट कैप्सूल
डिटर्जेंट कैप्सूल एक सिंगल यूज़ डिटर्जेंट पॉड्स है जो डिसोल्वेबल पाउच में बेचा जाता है. इन पैकेज को वॉटर सॉल्युबल प्लास्टिक कंपाउंड की मदद से तैयार किया जाता है, ऐसे में जब भी वॉशिंग मशीन में डाला जाता है तो पानी में घुल जाते हैं. एक बार कपड़े धोते समय एक डिटर्जेंट कैप्सूल को यूज किया जाता है. इसमें डिटर्जेंट की मात्रा सीमित रहती है इस वजह से डिटर्जेंट मापने का झंझट भी नहीं होता.
जानते हैं डिटर्जेंट कैप्सूल के फायदे
- डिटर्जेंट कैप्सूल से सर्फ की बर्बादी नहीं होती. कपड़ों की वाशिंग के दौरान अधिक डिटर्जेंट का यूज करने का झंझट नहीं रहता, इसके अलावा कई बार ज्यादा डिटर्जेंट इस्तेमाल करने से कपड़े खराब हो जाते हैं तो ऐसे में ये बहुत उपयोगी है
- कई बार डिटर्जेंट इस्तेमाल करने के दौरान डिटर्जेंट गीला हो जाता है, या गिर जाता है, इस वजह से इन्हें स्टोर करने में परेशानी होती है, ऐसे में यह कंपैक्ट कैप्सूल स्टोर करने में बहुत आसान है. इनसे ना बिखरने ना गंदा होने का डर रहता है
डिटर्जेंट कैप्सूल के नुकसान
- डिटर्जेंट कैप्सूल को प्री वॉश के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी कपड़े पर दाग धब्बे को छुड़ाना है तो आपको किसी लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा .
- डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल आपको सावधानी से करना होता है क्योंकि यह पानी में आसानी से घुल जाते हैं अगर आपका हाथ गिला है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये घुलना शुरू कर सकता है और अपना प्रभाव हो सकता है.
- डिटर्जेंट कैप्सूल, डिटर्जेंट पाउडर के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है यह एक कैप्सूल कम से कम 20 से ₹25 का होता है.
- डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल सिर्फ मशीन में ही आप कर सकते हैं, तभी आपको बढ़िया रिजल्ट मिल सकता है,अगर आप हाथों से कपड़ा धोते हैं तो यह सही रिजल्ट नहीं देगा. हाथों से कपड़े धोने के लिए यह कैप्सूल अच्छा ऑप्शन नहीं है.
- डिटर्जेंट कैप्सूल का उपयोग करते वक्त सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यह कलरफुल और कैंडी के शक्ल का होता है ऐसे में बच्चे या पालतू जानवर से हमेशा बचा के रखें,नहीं तो कोई भी घटना घट सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)