(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oily Scalp: मॉनसून में बाल रहेंगे ऑइल फ्री, सप्ताह में एक बार लगाएं ये घरेलू हेयर मास्क
Oily Hair Care Tips: आपके बाल ऑइली हैं और इस कारण आपके सिर में बहुत जल्दी चिपचिपाहट (Sticky Hair ) होने लगती है. तो यहां बताया गया घरेलू नुस्खा (home remedy) आपके बहुत काम आने वाला है.
Monsoon Hair Care Tips: मॉनसून में बिना तेल लगाए भी बालों में चिपचिपाहट होती रहती है (Sticky Hair Problem). ऐसा आमतौर पर उन लोगों के साथ होता है, जिनके बाल ऑइली (Oily hair) होते हैं. लेकिन रूखे प्रकृति के बालों (Dry hair) वाले लोगों के सिर में भी मॉनसून (Monsoon) में कई तरह की समस्याएं होती हैं. जैसे, डैंड्रफ (Dandruff) और इची स्कैल्प (Itchy scalp). तो यहां तो घरेलू उपाय आपको ऑइली हेयर की क्लिनिंग (oily hair cleaning) के लिए बताया जा रहा है, वह आपको ड्राई हेयर की केयर में भी काम आएगा. इसलिए आपके बाल कैसी भी प्रकृति के हों आप मॉनसून में अपने बालों में इस घरेलू नुस्खे (DIY hair care tips) को जरूर ट्राई करें.
ऐसे बनाएं ऑइल फ्री हेयर मास्क
साफ-सुथरी और ऑइल फ्री स्कैल्प के लिए आपको ये चीजें चाहिए...
- दो एग योक
- एक एग वाइट
- एक चम्मच लेमन जूस
- आधा चम्मच शहद
इन सभी चीजों को मिलाकर एक अच्छा मिक्स तैयार करें और आपके लिए शानदार मॉनसून हेयर मास्क तैयार है, जो आपके बालों को हेल्दी और ऑइल फ्री बनाए रखने में मदद करता है.
ऐसे करें उपयोग
- तैयार पैक को अपने बालों में जड़ों से लेकर लेंथ तक अच्छी तरह लगाएं. इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें.
- जब हेयर मास्क पूरी तरह सूख जाए तब इसे डीप क्लीनिंग शैंपू से बाल साफ करें.
- आपको इस हेयर मास्क का उपयोग सप्ताह में सिर्फ एक बार करना है.
DIY हेयर मास्क की न्यूट्रिशन वैल्यू
- यह मास्क आपके बालों के लिए जरूरी सभी पोषक तत्वों से भरपूर होता है.
- अंडे से बालों को प्रोटीन का पोषण मिलता है तो एग योग जरूरी मॉइश्चर देता है.
- नींबू ऐंटिफंगल एलिमेंट की तरह काम करता है. इससे डैंड्रफ और इची स्कैल्प से निजात मिलती है.
- शहद बालों की चमक बढ़ाने में मदद करता है. और अंडे के साथ मिलकर हेयर डैमेज को कंट्रोल करने और रिपेयर करने में मदद करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: क्यों होती है डैंड्रफ की समस्या, क्या है इसका पर्मानेंट इलाज
यह भी पढ़ें: जावेद हबीब ने बताए मॉनसून में हेल्दी हेयर पाने के आसान तरीके