हरियाली तीज पर घर पर कैसे लगाएं मेंहदी, ये हैं मेंहदी के 5 सिंपल डिजाइन
Hariyali Teej 2020: हाथों में मेंहदी लगाना भला किसे पसंद नहीं होता. हर लड़की और महिलाएं खूबसूरत लगने के लिए मेंहदी लगवाती हैं. हरियाली तीज पर भी मेंहदी लगाने का महत्व है. इस बार आप खुद घर पर इन 5 सिंपल मेंहदी के डिजाइन को बना सकती हैं. ये डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को निखार देंगे.
Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज पर मेंहदी लगाने का विशेष महत्व है. इसे लेकर कई कहानियां हैं. कहा जाता है माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए हाथों और पैरों में मेंहदी रचाई थी. मेंहदी की खुशबू से शिव खुश हो गए थे. इसके अलावा मेंहदी को हरे रंग और सौंदर्य के प्रतीक के रूप में भी लगाया जाता है.
वैसे मेंहदी शीतलता देती है जिसका असर महिलाओं के स्वभाव पर पड़ता है. इससे घर में सुख संम़ृद्धि भी बनी रहती है. ये कई वजह है जिसके चलते हरियाली तीज पर महिलाएं हाथों में मेंहदी लगवाती हैं. नई दुल्हन की तरह सजती हैं. लेकिन इस बार कोरोना महामारी और जगह-जगह होने वाले लॉकडाउन की वजह से बाहर जाकर मेंहदी लगवाना संभव नहीं हो पा रहा. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मेंहदी के कुछ सिंपल और खूबसूरत डिजाइन. जिन्हें आप घर पर मेंहदी की कोन की मदद से आसानी से लगा सकती हैं.
Pic-1 ये काफी सिंपल मेंहदी की डिजाइन है इसे आप आसानी से बना सकती हैं पहले एक गोल सर्कल बनाना है फिर चारो ओर बनी डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.
Pic-2 मेंहदी के इस डिजाइन को आप अपने हाथ के ऊपर वाले हिस्से पर लगाएं. ये डिजाइन बहुत सरल है और आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ा देगा.
Pic-3 ये डिजाइन वैसे तो हाथ के ऊपर वाले हिस्से पर लगाने के लिए है लेकिन इसे आप हथेली पर भी बना सकती हैं इससे पूरा हाथ भरा भरा लगेगा.
Pic-4 अगर आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है और शगुन के लिए मेंहदी लगाना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन को बना सकती हैं.
Pic-5 मेंहदी का ये डिजाइन दिखने में काफी खूबसूरत है लेकिन आप इसे गौर से देखेंगी तो इसे बनाना काफी आसान है. आप हाथ पर आगे पीछे किसी भी जगह पर इसे कॉपी कर सकती हैं.
हरियाली तीज राशिफल: मेष, कन्या और तुला राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें भविष्य