Tips That Make You Look Young: जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है तो त्वचा में काफी बदलाव आते हैं इसके में झुर्रियां और झाइयां नजर आने लगती है. हमारी त्वचा में उम्र बढ़ने के साथ ही ढीलापन जाता है. अक्सर हमारा सवाल रहता है कि 40 50 की उम्र की अभिनेत्रियों की उम्र दिखाई क्यों नहीं देती वह इस उम्र में भी जवान नजर आती हैं, ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप भी बढ़ती उम्र में जवां नजर आएंगी.



हाथों का ख्याल रखें: अक्सर हम अपने हाथों का ख्याल रखना भूल जाते हैं या फिर योग हैं कि हाथों पर ध्यान ही नहीं देते हैं लेकिन हमेशा लोगों का ध्यान सबसे पहले आपके हाथों पर ही जाता है. ऐसे में आपको श्योर होना चाहिए की आपका हाथ वेल मेंटेंड रहे, अगर आप पार्लर में मैंने क्यों नहीं करवा पा रही है तो घर में भी कुछ ऐसे नुस्खे हैं जिसकी मदद से आप हाथों की खूबसूरती बरकरार रख सकती हैं.




आईब्रोज को हमेशा ग्रूम रखें: बात जब सुंदरता की हो तो तब सबसे पहला ध्यान आइब्रोज पर जाता है अगर आपकी आइब्रोज सही शेप में नहीं है तो इसका असर आपकी ब्यूटी पर होता है. आईब्रोज से चेहरे की खूबसूरती इनहेंस होती है. ऐसे में आप को एकदम परफेक्ट लुक चाहिए और अपने आपको हमेशा मेंटेन कर के रखना चाहती हैं तो, आप ट्रीमर और शेवर्स का इस्तेमाल ना करने की बजाय किसी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से अपनी आइब्रोज बनवाएं.




अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट का चुनाव : त्वचा बहुत ही नाजुक और सेंसिटिव होती है.ऐसे में त्वचा की खूबसूरती बनाए रखने के लिए उनकी देखभाल के साथ-साथ स्किन केयर के लिए बेस्ट प्रोडक्ट का चुनाव भी करना जरूरी होता है. जरूरी नहीं कि आपकी दोस्तों ने जो प्रोडक्ट लिया है वही आपको खरीदना हो, आप अपने स्किन के मुताबिक ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.




लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल: मेकअप से खूबसूरती निखारने के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव बेहद जरूरी है लेकिन ज्यादातर महिलाओं को पता ही नहीं होता है कि फाउंडेशन का चुनाव स्किन को ध्यान में रखकर कैसे करना है. ऐसे में जवां दिखने वाली त्वचा के लिए आप ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें लाइट से लेकर मिडियन कवरेज हो.




ब्लश का इस्तेमाल: रंगत निखारने के लिए क्रीम ब्लश का प्रयोग करें और अपने चेहरे को जवां बनाएं. ये आपको नेचुरल और ग्लोइंग लुक देगा.




गुलाब जल का इस्तेमाल: चेहरे को हमेशा रिफ्रेशमेंट की जरूरत होती है.इसके लिए सबसे अच्छी और नेचुरल चीज गुलाब जल मानी जाती है. इसे हम टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक नेचुरल हाइड्रेटर है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद रहता है आपकी त्वचा को रिफ्रेश कर देता है और मॉइश्चर भी देता है.




आंखों को रिंकल फ्री बनाएं:उम्र बढ़ने के पहले लक्षण शरीर के अलग अलग हिस्सों पर दिखाई देने शुरू हो जाते हैं, जिसमें से आंखों के आस-पास की झुर्रियां जल्दी पकड़ में आ जाती है. ये झुर्रियां आपकी आंखों को बेहद थका हुआ दिखाती है. उन्हें देखकर आपकी वास्तविक उम्र का अंदाजा होने लगता है, ऐसे में आप टी बैग के इस्तेमाल से आंखों को पैंपर कीजिए और रिंकल फ्री बनाइए.




होंठों को हमेशा मॉइस्ट रखें: भले ही आप बाहर नो मेकअप लुक में जा रही हों हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके होंठ नम हों। इस तरह आप सारा ध्यान अपने होठों पर आकर्षित करेंगे न कि त्वचा पर


 


ये भी पढ़ें-Hair Fall: क्या है एलोपेसिया बीमारी, जिसमें जरूरत से ज्यादा झड़ने लगते हैं बाल... कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके शिकार?