Papaya Seed Oil : पपीता स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. यह पाचन को दुरुस्त करने में आपकी मदद कर सकता है. इतना ही नहीं, स्किन के लिए भी पपीता काफी फायदेमंद मानी जाती है. पपीते से तैयार फेसपैक स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बीजों से तैयार तेल भी स्किन संबंधी कई समस्याओं के लिए रामबाण है. जी हां, पपीते के बीजों से तैयार तेल स्किन की झुर्रियों को कम करने में प्रभावी होता है. साथ ही यह आपकी बेजान स्किन में जान डालने का काम कर सकता है. आइए जानते हैं पपीते के बीजों से तैयार तेल से स्किन को होने वाले फायदों के बारे में-
झुर्रियां करे कम
पपीते के बीजों से तैयार तेल आपकी बेजान स्किन में नई जान डाल सकता है. बदलते मौसम और धूल-मिट्टी की वजह से अगर आपकी स्किन सुस्त और बेजान हो गई है तो नियमित रूप से अपने चेहरे पर पपीते के बीजों से तैयार तेल लगाएं. यह तेल फ्री रेडिकल्स से लड़ने में कोशिकाओं की मदद करता है, जो त्वचा के काले पड़ने रोकता है. साथ ही बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे- झुर्रियां, फाइन-लाइंस को कम कर सकता है.
स्किन को करे एक्सफोलिएंट
स्किन को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएंट करने में पपीते का बीज काफी प्रभावी हो सकता है. पपीते के बीज का तेल नियमित रूप से स्किन पर लगाने से स्किन से डेड सेल्स, गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद पपैन नामक प्राकृतिक एंजाइम त्वचा को साफ करके पोर्स को टाइट करने में असरदार होता है.
एक्ने की परेशानी करे दूर
पपीते के बीजों से तैयार तेल एक्ने की समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होता है. इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एक्सफोलिएटिंग गुणों पाया जाता है, जो चेहरे से एक्ने के निशान, मुंहासों और सूजन को कम करने में असरदार है.
ये भी पढ़ें:
Relationship Tips: लोग उठा रहे आपका फायदा तो इन पांच Habits को आज ही लाइफ से करें डिलीट
Tears and Cry Facts: किसी को कम, किसी को ज्यादा आंसू आते हैं, क्या आपको पता है इसका असली कारण