Cotton Saree: गर्मियों के लिए पेस्टल शेड्स में चुनें सूती साड़ी, स्टाइलिंग के लिए नयनतारा से लें टिप्स
गर्मियां अपने साथ नए-नए रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका लेकर भी आती हैं. इस समर सीजन आप कॉटन साड़ी पहनें, तो लाइट और पेस्टल शेड्स को चुनें और स्टाइलिंग के लिए यहां से टिप्स लें.
![Cotton Saree: गर्मियों के लिए पेस्टल शेड्स में चुनें सूती साड़ी, स्टाइलिंग के लिए नयनतारा से लें टिप्स Pastel and breezy shades are the color for summer cotton sarees Cotton Saree: गर्मियों के लिए पेस्टल शेड्स में चुनें सूती साड़ी, स्टाइलिंग के लिए नयनतारा से लें टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/ce7a7beabe02713d4c1d19c7f52de3ec1713801377064962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साड़ी हर भारतीय महिला की पहली पसंद है, इस ट्रेडिशनल आउटफिट में न केवल एलिगेंस और फेमिनाइन टच है बल्कि यह अपने आप में एक सर्वोच्च शक्ति का भी समूह है. हालांकि, समय के साथ साड़ियों और उसे पहनने के तरीकों में बदलाव आया है. लेकिन सूती साड़ी को लेकर प्यार और पसंद आज भी पहले जितना ही है. खासकर, सूती रेशम साड़ी को लेकर आकर्षण आज भी महिलाओं के दिल के करीब बना हुआ है. इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में सूती साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो आपको सादगी के साथ खूबसूरत दिखाने में पूरी तरह से सफल हो सकती है. एक्ट्रेस नयनतारा भी इसे मानती हैं, तभी तो वे लिलैक कलर की कॉटन साड़ी में देखी गईं हैं, जिसे आप भी इन गर्मियों में अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं. आइये देखते हैं.
गर्मियों के लिए बेस्ट है सूती साड़ी
टॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्ट्रार एक्ट्रेस नयनतारा अपने आकर्षक फैशन के साथ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं और वे अब भी इसे बरकरार रख रही हैं. उनकी एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वह लेबल नीला की वॉर्डरोब से एक खूबसूरत साड़ी में देखी जा सकती हैं. बारीक और सेल्फ- प्रिंटेड डिज़ाइन ने इस साड़ी को मिनिमल लेकिन खूबसूरत रखने में मदद की है. इसी के साथ उन्होंने मैचिंग कलर की ब्लाउज के साथ साड़ी लुक को पूरा किया है.डिजाइनर नयनतारा की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने कितनी खूबसूरती के साथ सूती को स्टाइल किया है.
View this post on Instagram
लिलैक कलर की कॉटन सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए नयनतारा ने बालों में गजरा लगाया और ज्वैलरी के लिए ब्लैक ऑक्सिडाइज्ड नेकलेस और झुमके को चुना.साथ में कलाई घड़ी और माथे पर छोटी बिंदी के साथ उन्होंने आंखों में काजल लगाकर अपना समर लुक पूरा किया.
View this post on Instagram
अगर आप भी नयनतारा के इस लुक को चाहती हैं, तो आपको बता दें कि साड़ी की कीमत 20,800 रुपये है. समर ड्रेसिंग पेस्टल और ब्रीजी रंगों का पर्याय है, ऐसे में नयनतारा की यह साड़ी शरीर के साथ-साथ आंखों को भी सुकून देने वाली लग रही है, जिसे हाथ से बुनककर तैयार किया गया है. सूती रेशम मिश्रण साड़ी उन कई टुकड़ों में से एक है जो गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. सोफेस्टिकेशन से भरपूर, नयनतारा का पॉलिश लुक मैचिंग ब्लाउज के साथ आया एक परफेक्ट समर लुक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)