Fashion Tips: दोस्तों के साथ बना रही हैं आउटिंग का प्लान, तो शॉर्ट्स और कैजुअल टी-शर्ट ले जाना न भूलें
अगर आप गर्मियों में घूमने जाने का प्लान बना रही हैं और कपड़े चुनने में समस्या आ रही है, तो कैजुअल टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स की एक जोड़ी साथ में जरूर ले जाएं. स्टाइलिंग टिप्स यहां से लें.

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बार-बार साबित किया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है. हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वे गुलाबी रंग का अनारकली सूट पहनकर बार्बीकोर ट्रेंड सेट करती देखी गई थीं. सोशल मीडिया पर उनका यह लुक काफी सराहा गया और वेडिंग सीजन के लिए इसे काफी पसंद भी किया गया. वहीं, एथनिक के बाद अब उन्होंने कुछ कूल और कैजुअल पिक्स शेयर की है, जो एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीत रही हैं. अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में श्वेता तिवारी को अपनी एक दोस्त संग आउटिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने जो लुक कैरी किया उसने नेटिजेंस का ध्यान आकर्षित किया है और फैंस भी उनके इस लुक को फैशन गोल ट्रेंड की तरह देख रहे हैं. आइये देखते हैं.
श्वेता तिवारी का कैजुअल लुक
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे ग्रे कलर के डेनिम शॉर्ट्स और कैजुअल टी-शर्ट पहने देखी जा सकती हैं. इसी के साथ अन्य तस्वीरों में उन्हें अपनी दोस्त के संग मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. कहीं वो कैमरे के लिए पोज दे रही हैं, तो कहीं वो आम खाती नजर आ रही हैं. श्वेता तिवारी ने इस दौरान व्हाइट क्रॉक्स के साथ ब्लैक कलर की साइड बैग कैरी कर रखा है. आंखों को धूप से बचाने के लिए काला चश्मा और हाथ में स्मार्ट वॉच के साथ एक्ट्रेस समर आउटिंग के लिए परफेक्टली रेडी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
जबकि दूसरे पोस्ट पर नजर डालें, एक्ट्रेस किसी आरामदायक रिसॉर्ट में पूल साइड बैठी दिख रही हैं और इस दौरान भी उन्होंने कैजुअल टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स को चुना है.इस बार उन्होंने लाइट ब्लू कलर की डेनिम शॉर्ट्स के साथ डार्क ग्रे कलर की टी-शर्ट को कैरी किया है. हालांकि, इस बार उन्होंने फुटवियर में बदलाव करके क्रॉक्स की जगह फ्लैट को कैरी किया है. साथ में व्हाइट कलर की छोटी स्लिंग बैग को क्रिस-क्रॉस करके कैरी किया. कानों में गोल्डन हूप्स और आंखों पर सनग्लासेज के साथ श्वेता तिवारी समर सीजन में आउटिंग के लिए परफेक्टली रेडी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रही हैं और स्टाइलिश दिखने के लिए कपड़े चूज़ कर रही हैं, तो श्वेता तिवारी के इस लुक को आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

