साड़ी एक खूबसूरत पहनावा है, जिसे पहनने की इच्छा हर महिलाओं की होती है. ऐसे में वह बाजार से एक से एक साड़ियां खरीद कर लाती है, लेकिन जब पहनने की बारी आती है, तो उनका मूड खराब हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साड़ी पहनने के बाद प्लीट्स बार-बार खुल जाती है. अगर आप भी इस प्लीट्स के खुलने से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से साड़ी की प्लीट्स को खुलने से बचा सकते हैं.
ऐसे करें बचाव
साड़ियों की प्लीट्स खुलना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर महिलाएं परेशान रहती है. इससे राहत पाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे. जब भी आप प्लीट्स बनाएं, इसे सही और जमाने के लिए अंदर की तरफ से सेफ्टी पिन लगाएं. इसके अलावा आप हेयर स्ट्रेटनर की मदद से भी साड़ी की प्लेट को सेट कर सकती है. जब भी आप साड़ी की प्लेट्स बनाएं हाथों की उंगलियों के अलावा पैरों की उंगलियों का भी इस्तेमाल करें. इससे भी आपकी प्लीट्स सही बनेगी और खुलने की संभावना कम रहेगी. प्लीट्स को कसकर बनाएं ताकि वह आसानी से ना खुले.
इन बातों का रखें ध्यान
कोशिश करें कि चिकनी साड़ी ना पहने. इसके अलावा आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, आपको बार-बार प्लीट्स को छूना नहीं है. साड़ी पहनते वक्त आप एक एक प्लीट्स को जमा कर लाइन से सेट करें. अगर आप इसे एडजस्ट करना चाहती है तो सावधानी से करें. अगर आप अपनी साड़ी धो रही हैं तो प्लीट्स को खोलकर धोए. ऐसा करने से प्लीट्स के खुलने की संभावना कम हो जाती है. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी साड़ी की प्लेट को लंबे समय तक बनाए रख सकती हैं.