Pocket Saree In Fashion: भारतीय परिधान में साड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला अटायर है. महिलाएं साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. आजकल कई तरह से साड़ियों की ड्रेपिंग की जाती है. नॉर्मल साड़ी को छोड़कर लोग Indo-Western साड़ी पहनना आजकल ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि ये स्टाइलिश भी दिखती हैं और साड़ी का शौक भी पूरा हो जाता है लेकिन साड़ी के साथ हमेशा एक चीज खलती है कि इसमें आप अपना फोन या जरूरी चीजें कैरी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इनमें जेब नहीं होती.

 

अब आप सोच रहे होंगे इस साड़ी में भला जेब कौन लगाता है, तो आपको बता दें कि ये बेहद ही स्टाइलिश ट्रेंड है. आप साड़ी में पॉकेट लगाकर इसे एकदम नया लुक दे सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप पॉकेट वाली साड़ी डिजाइन कर सकते हैं.

 

ट्रेंड में है पॉकेट वाली साड़ी

आज तक आपने जींस-पैंट में पॉकेट लगी देखी होगी, लेकिन आजकल पॉकेट वाली साड़ी काफी ट्रेंड में है. इसमें न सिर्फ आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं बल्कि ये दिखने में भी काफी स्टाइलिश होती है. वैसे तो डिजाइनर सिंपल साड़ी में पॉकेट लगाकर इसे बहुत महंगे दामों में बेचते हैं. आप चाहें तो अपनी रेगुलर कॉटन, क्रेप या सिल्क की साड़ी में भी पॉकेट लगवा सकते हैं और बहुत कम पैसे खर्च किए अपनी साधारण सी साड़ी को डिजाइनर पॉकेट साड़ी में कन्वर्ट कर सकती हैं.

 

साड़ी के बाएं ओर लगवाएं पॉकेट 

अगर आप साड़ी में जेब लगवाने का सोच रही हैं तो आप इसे बाएं ओर हाथ के नीचे लगवाएं. आप अपनी साड़ी से मैच करता हुआ या फिर कंट्रास्ट में कोई एंब्रायडरी किया हुआ कपड़ा लगवा सकती हैं, जो दिखने में अट्रैक्टिव हो. इसमें आप मोबाइल, क्रेडिट कार्ड से लेकर चाबी, कैश जैसी छोटी छोटी चीजें कैरी कर सकती हैं.

 

दाहिने ओर ऐसे लगवाएं जेब 

अगर आप चाहती हैं कि आप जो साड़ी कैरी कर रही हैं उसमें पॉकेट दिखे तो दाहिनी ओर प्लीट्स के पास साड़ी पर जेब लगवाएं. ऐसा करने से जब आप पल्ला लेंगे तो पॉकेट नजर नहीं आएगी और अगर आप अपनी पॉकेट को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप बाएं ओर पॉकेट को लगाएं और इसे अच्छी तरह से एसेसराइज करें.

 

ये भी पढ़ें-