Style Tips For Pregnant Woman: प्रेग्नेंसी का वक्त ऐसा होता है जब कुछ भी स्टाइलिश पहनने का मन नहीं करता है और अगर कुछ स्टाइलिश पहन भी लो तो सुकून से ज्यादा परेशानी होती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) और टीवी एक्ट्रेस ने भी ये प्रूव कर दिया है कि इस वक्त को भी पूरे स्टाइल के साथ बिताया जा सकता है. वो भी बहुत आरामदायक कपड़ों के साथ. हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी अपने बहुत सी ऐसी तस्वीरें शेयर की. जिसमें वो बेहद स्टाइलिश भी लग रही हैं और प्रेग्नेंट लेडीज को नए स्टाइल गोल्स (Style Goals) भी दे रही हैं. सोनम कपूर समेत दूसरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस की स्टाइल को देखकर आप भी ऐसे कपड़े ट्राई कर सकती हैं जो आपको स्टाइल भी दे और आराम भी.
स्ट्रेचेबल कपड़े चुने
इस वक्त में ऐसे कपड़े चुने जो स्ट्रेचेबल हों. स्ट्रेचेबल कपड़े कहीं से टाइट नहीं होंगे. और आपके सुकून के हिसाब से खुद को एडजस्ट करते जाएंगे. आप चाहें तो अच्छी स्ट्रेचेबल स्कर्ट या जींस कैरी कर सकती हैं. जो आपकी कमर पर एकदम टाइट नहीं होगी.
मौसम का रखें ध्यान
अपनी ड्रेस चुनते वक्त मौसम का भी ध्यान रखें. अगर मौसम गर्म है तो ऐसी ड्रेसेज चुने जो गर्म मौसम में पसीने के साथ परेशान न करे. कॉटन और होजरी के कपड़े इस महीने में बेस्ट होंगे. सर्दियां आपको खुलकर कपड़े पहनने का मौका दे सकती है.
कट्स पर दें ध्यान
कपड़ों के कट्स पर ध्यान देना जरूरी है. आप मिडी ड्रेस पहनें या स्कर्ट पहनें. सबका कट इस तरह होना चाहिए कि आपके कपड़े चुस्त न हों. खुली बाजू, ए लाइन या एम्पायर कट वाली ड्रेसेज हर गर्भवती महिला पर अच्छी लगती है.
लेयरिंग करें
इस तरह के कपड़ों में आपने अक्सर सेलिब्रेटीज को देखा होगा. जो अंदर आरामदायक कपड़े पहन कर ऊपर से खूबसूरत श्रग डाल लें या ओवर कोट कैरी करें. इससे अलग स्टाइल भी मिलेगा और अंदर से आप आराम भी महसूस करेंगी.
लॉन्ग वन पीस चुने
वन पीस स्टाइलिश भी लगते हैं और आरामदायक भी. खास बात ये है कि ढीले ढाले वन पीस भी खूबसूरत ही नजर आते हैं. इसलिए प्रेग्नेंसी में कहीं आना जाना हो तो वन पीस बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
प्यार में धोखा और ब्रेकअप कराता है ये ग्रह, अशुभ है तो करें ये उपाय