एक्सप्लोरर
Droupadi Murmu Saree Style: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तरह दिखना है ग्रेसफुल, तो कुछ इस तरह वियर करें साड़ी
Droupadi Murmu Saree: साड़ी देसी लिबास में से एक हैउसे पहनने का सबका तरीका अलग होता है. अगर आप भी चाहती हैं कि द्रोपदी मुर्मू की तरह साड़ी कैरी कर सकें, तो ये टिप्स फॉलो करें
![Droupadi Murmu Saree Style: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तरह दिखना है ग्रेसफुल, तो कुछ इस तरह वियर करें साड़ी Presudent Droupadi Murmu Saree Style: know how to wear saree like Draupadi Murmu Droupadi Murmu Saree Style: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तरह दिखना है ग्रेसफुल, तो कुछ इस तरह वियर करें साड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/9fc5111352d1508fc093cc1555f561d21658726181_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
How To Wear Saree Like Droupadi Murmu: देश की नई राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कई इतिहास रच दिए हैं. सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाली राष्ट्रपति बनने के साथ ही, वह देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. इसके अलावा देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होने का इतिहास भी उन्होंने ही दर्ज किया है. इस मुकाम तक पहुंची माननीय द्रोपदी मुर्मू से जुड़े कई प्रेरणादायक किस्से हैं. इस सबके बीच उनकी सादगी और ग्रेस भी देखने लायक है. खासतौर से वह जिस सलीके और सरलता से साड़ी कैरी करती है, उसका अंदाज ही अलग है.
यूं तो साड़ी देसी लिबास में से एक है. उसे पहनने का सबका तरीका अलग होता है लेकिन इस तरह सलीके से साड़ी को संभाल पाना सबके बस की बात नहीं होती. अगर आप भी चाहती हैं कि आप द्रौपदी मुर्मू की तरह साड़ी कैरी कर सकें, तो ये टिप्स फॉलो करें.
फैब्रिक पर ध्यान दें
इस तरह नफासत से साड़ी कैरी करने के लिए फैब्रिक का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर आप जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी चुनेंगी तो ऐसा लुक नहीं मिल सकेगा. इस तरह की साड़ी पहनने के लिए आपको कॉटन या कोसा जैसा फेब्रिक चुनना पड़ेगा.
ऐसी हो डिजाइन
राष्ट्रपति महोदया आमतौर पर जिस तरह की साड़ी पहन रही हैं उसका बॉर्डर चौड़ा है और कलर सोबर है. पतले बॉर्डर की साड़ी भी चुनी जा सकती है, लेकिन साड़ी प्लेन होना चाहिए. उसके बीच में कुछ प्रिंट या डिजाइन हुई तो लुक कुछ और होगा.
हैंडलूम साड़ी
इस तरह के लुक के लिए हैंडलूम साड़ी बेस्ट रहेगी. जिसमें वीविंग का काम साफ दिखाई दे. हैंडलूम पर बनी कॉटन की साड़ी का लुक और फील ऐसा ही ग्रेसफुल होता है.
ब्लाउज का डिजाइन
ब्लाउज का डिजाइन भी पुरे लुक के लिए काफी मायने रखता है. सबसे पहले आप साड़ी से मेल खाता प्लेन कपड़ा चुनें. ये कपड़ा भी कॉटन का ही होगा तो बेहतर होगा. अब ऐसा गोल गले वाले ब्लाउज डिजाइन करवाएं, जिसमें आप फुल या क्वॉर्टर स्लीव रख सकती हैं.
साड़ी ड्रेपिंग
अब बारी आती है साड़ी ड्रैप करने की. इन दिनों साड़ी पहनने का चलन ये है कि पल्ले पर बिलकुल पतली प्लेट्स डाली जाती हैं. लेकिन कॉटन की साड़ियों में ऐसा कर पाना मुश्किल होता है. आप राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरह चौड़ी प्लेट्स डालकर पल्ला लें. इस से साड़ी का ग्रेस और भी ज्याद बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)