Diwali Fashion: प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस दिवाली पर नजर आए एथनिक लुक में, बेटी को भी पहनाया ट्रेडिशनल आउटफिट
Priyanka Chopra Diwali Celebration: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ लॉस एंजल्स के घर में दिवाली मनाई. इस मौके पर पूरा परिवार एथनिक लुक में नजर आया.
![Diwali Fashion: प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस दिवाली पर नजर आए एथनिक लुक में, बेटी को भी पहनाया ट्रेडिशनल आउटफिट Priyanka Chopra with husband nick jonas celebrated diwali in ethnic clothes along with daughter malti Diwali Fashion: प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस दिवाली पर नजर आए एथनिक लुक में, बेटी को भी पहनाया ट्रेडिशनल आउटफिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/5c0bd266da614533d0e2afb71ff776861666758633501140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Celebrated Diwali In Los Angeles: प्रियंका चोपड़ा ने इस साल की दिवाली अपने परिवार के साथ लॉस एंजल्स के घर में सेलिब्रेट की. इस मौके पर प्रियंका, उनके पति निक जोनस और बेटी मालती ने खूबसूरत इंडियन अटायर पहना. प्रियंका ने बेटी को अपने कपड़ों से मिलते-जुलते कपड़े ही पहनाएं. एक जैसी ड्रेस में मां-बेटी का ये पेयर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था. निक जोनस भी सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा में जंच रहे थे. ये तस्वीरें प्रियंका के पति निक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की.
एक-दूसरे को कांप्लीमेंट कर रहा था परिवार
प्रियंका, निक और उनकी बेटी मालती मारी चोपड़ा जोनस सभी ने दिवाली के मौके पर मिलते-जुलते इंडियन कपड़े ही पहने थे. लगभग एक जैसे रंगों में ये परिवार एक-दूसरे को कांप्लीमेंट करता दिख रहा था. मालती अपनी मां जैसे कपड़ों में ही थी और हमेशा की तरह इस बार भी बेटी का चेहरा पब्लिक से छिपाया गया था. बेटी के चेहरे पर हार्ट शेप इमोजी लगाकर निक ने ये फोटोस पोस्ट की.
इंस्टाग्राम पर देखें तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और बेटी मालती की दिवाली सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें उनके लॉस एंजल्स के घर की हैं. पहली तस्वीर में सिंगर निक ने बेटी को गोद में उठाया हुआ है जबकि प्रियंका अपने पति के बगल में खड़ी पोज दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में ये परिवार पूजा करता दिख रहा है. इस तस्वीर में प्रियंका ने बेटी को गोद में बिठाया हुआ है और उसने अपने पापा निक की उंगली पकड़ी हुई है. सिर पर दुपट्टा रखे प्रियंका किसी राजकुमारी जैसी दिख रही हैं, वहीं निक पर भी इंडियन अटायर खूब फब रहा है.
">
प्रियंका ने लिया ट्रेडिशनल लुक
दिवाली के मौके पर इस बार प्रियंका ने थ्री पीस ट्रेडिशनल सेट पहना. इसमें शरारा, क्रॉप्ड ब्रैलेट और मैचिंग केप शामिल था. प्रियंका का ब्लाउज स्ट्रैपी स्लीव्स का है जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन और सोने के तारों से कढ़ाई की गई है. जबकि शरारा में गोल्डन और सफेद रंग की मोटिफ कढ़ाई है. उनके केप का फ्रंट खुला है, जिसकी स्लीव्स फुल लेंथ की हैं. उनका दुपट्टा भी एम्ब्रॉयडेड और ग्रे कलर का है.
ऐसे किया मेकअप
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए प्रियंका ने सेंटर में मांग निकालकर मैसी बन बनया है जिसे बहुत ही खूबसूरती से फूलों से सजाया गया है. उन्होंने स्लीक गोल्ड चेन पहनी है और कानों में हैवी ईयररिंग्स डाले हैं. मोव लिपस्टिक और बड़ी सी बिंदी में प्रियंका बला की खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: साड़ी में गजब लगती हैं नोरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)