कोई भी अपने ऑफिस में पहला कदम रखते ही चाहता है कि उसकी ऐसी इमेज बने जो सीधे तौर पर आपकी प्रोफेशनल आइडेंटिटी को रिफ्लेक्ट करे. ऐसे में आपका गेटअप आपकी छवि गढ़ने में अहम भूमिका निभा सकता है. लेकिन बदलते समय के साथ ऑफिस वियरिंग भी स्टाइलिश और ट्रेंडी होती जा रही है. दूसरे शब्दों में कहें तो वो दौर जा चुका है जब ऑफिस ड्रेसेज बहुत ही बोरिंग और घिसे-पिटे डिजाइन के हुआ करते थे. खासतौर पर कोविड के बाद बिजनेस कैजुअल के कॉन्सेप्ट ने वर्कफोर्स और ऑफिस में काम करने के तरीकों में बड़ा बदलाव किया है. इसमें से एक आउटफिट से भी जुड़ा है.
बदलते समय के साथ बिजनेल कैजुअल्स ने कंफर्ट, स्टाइल और अप्रोप्रिएटनेस जैसी तीनों जरूरतों में बैलेंस बनाया है. ये खास वजह है कि फोर्मल बिजनेस वियर्स के ट्रेडिशनल एलीमेंट्स के साथ कैजुअल क्लोथिंग का कॉम्बो नया ट्रेंड बन चुका है, जो बेहद आरामदायक और स्टाइलिश नजर आते हैं.
कैसे चुनें अपना बिजनेस अटायर?
बिज़नेस कैज़ुअल आउटफिट्स में एक्सपर्ट होने की पहली शर्त यही है कि हमें ये पता होना चाहिए कि हमें क्या नहीं पहनना है. ऐसा होने पर हम सीधे-सीधे बहुत सारे खराब ऑप्शन्स को अपने वार्डरॉब से बाहर निकाल सकते हैं, जो हम पर उतने नहीं फबते. इसके अलावा ऐसे कपड़ों को अवॉइड करना चाहिए जो जरूरत से ज्यादा स्किन एक्सपोजिंग हों, जैसे- कटआउट डिटेल्स, मिडरिफ बेरिंग टॉप्स, ओवरली रिवीलिंग नेकलाइन्स.
मेल्स के लिए बिजनेस कैजुअल
यदि मेल एंप्लॉइज की बात करें तो आपकी वार्डरॉब में कई एक्सेसरी निश्चित तौर पर मौजूद रहनी चाहिएं. इनमें क्लीन और सिंपल स्नीकर्स, वेल मेंटेन्ड डार्क या मीडियम वॉश स्ट्रेट फिट जींस, बटन डाउन शर्ट, चिनोस, ब्लेजर्स और कैजुअल जैकेट्स शामिल हो सकते हैं. ये सभी आयटम आपके प्रोफेशनल लुक को पर्सनल स्टाइल का टच देते हैं. हालांकि जो आउटफिट आपको अपनी ऑफिस वियरिंग लिस्ट से बिल्कुल बाहर कर देने हैं, उनमें- बैगी जींस, फ्लोरल शर्ट और कलरफुल शूज सबसे पहले हैं. .
फीमेल्स के लिए बिजनेस कैजुअल
बिजनेस कैजुअल की बात करें फीमेल्स के लिए ऑप्शन्स की लंबी लिस्ट तैयार हो सकती है. आप डार्क वॉश जींस को पहली प्रिफरेंस दे सकती हैं, जो स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर या ड्रेसियर टॉप के साथ शानदार लुक देती हैं. इसके अलावा क्लीन और सिंपल स्नीकर्स या फ्लैट्स, अलग-अलग स्टाइल की ड्रेसेज, जैसे शीथ या मिडी लेंथ, अलग-अलग कट्स और कलर्स में स्लेक्स, नी-लेंथ स्कर्ट्स से लेकर मिडी स्टाइल और टॉप्स की वैरायटी आपके लिए परफेक्ट बिजनेस कैजुअल वार्डरोब तैयार कर सकती हैं. वर्किंग प्लेस पर समर क्लोथ्स, स्ट्रैपी या लेस अप हील्स, रेसरबैक और डेनिम शॉर्ट्स से बचना चाहिए.