राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेलीब्रेशन की चर्चा इस वक्त देश और विदेश तक है. दोनों ने गुजरात के जामनगर में अपने परिवार समेत तमाम हाई प्रोफाइल गेस्ट्स की उपस्थिती में शादी की अन्य रस्में पूरी की. इस दौरान दुल्हनिया राधिका मर्चेंट के लुक्स की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, फंक्शन के तीसरे और आखिरी दिन यानी हस्ताक्षर सेरेमनी के दिन राधिका ने लहंगा साड़ी पहनी, जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. वहीं कार्यक्रम के समापन पर अनंत ने शेरवानी पहनी थी. आइये जानते हैं होने वाली दुल्हन राधिका के कस्टम-डिज़ाइन साड़ी लहंगे की विशेषता के बारे में, जिसे तरुण ताहिलियानी ने तैयार किया.






राधिका मर्चेंट के लहंगा साड़ी की क्या है खासियत? 


तरुण तहिलियानी ने राधिका मर्चेंट के हस्ताक्षर समारोह की कस्टम कॉउचर लहंगा साड़ी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने इस ड्रीमी लहंगे की डीटेल्स साझा की है. डिजाइनर के मुताबिक, शुरुआती मुलाकात के दौरान ही राधिका के लजवाब पसंद ने उन्हें तुरंत मोहित कर लिया. लहंगा साड़ी एक 'सार्टोरियल टेम्पल कॉम्प्लेक्स' जैसी लग रही थी और समारोह की थीम 'वैली ऑफ द गॉड्स' और राधिका की सुंदरता के साथ मेल खा रही थी. 






डिजाइनर ने बताया कि राधिका का लहंगा "भारतीय विरासत के लिए एक काव्यात्मक गीत है, क्योंकि प्री-ड्रेप्ड लहंगा साड़ी हाथ से पेंट की गई लघु कलात्मकता की टेपेस्ट्री को उजागर करती है, जो चांदी और गुलाबी सोने के भव्य रंगों में काशीदाकारी शिल्प कौशल की नाजुक सुंदरता के साथ जटिल रूप से बुनी गई है."






उन्होंने आगे कहा, "जाली और रेशम के काम के अति सुंदर काम से सजे ब्लाउज के चलते ये ड्रेस और भी भव्य दिखने लगा, जो कालातीत सुंदरता का प्रतीक है. वहीं, साड़ी के चारों ओर हाथ से पेंट किये हुए दुपट्टे को ड्रेप किया गया, जो ट्रेडिशन और मॉडर्न फैशन को सहजता से जोड़ता है. राधिका का यह पूरा लुक राजसी था.


राधिका के  इस कस्टम-मेड पहनावे को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था. वहीं, उनकी को सेलिब्रिटीज की पसंदीदा साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन ने ड्रेप किया था. आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए राधिका ने अपने हस्ताक्षर समारोह पर हीरे का चोकर सेट, झुमकी, मांग टीका, हाथ फूल, अंगूठियां, न्यूनतम ग्लैम मेकअप के साथ मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल को चुना.






राधिका के लहंगे को स्पेशल फील देने के लिए इस पर हाथ से जरी-जरदोजी की जड़ाऊ कढ़ाई काफी बारीकी से की गई है. इसके अलावा इसमें कीमती स्टोन्स और स्वरोव्सकी का भी इस्तेमाल किया गया है. गोल्डन और ब्लश पिंक के इस साड़ी लहंगे में राधिका एक कम्पलीट दुल्हन जैसी दिखाई दीं.