राधिका मर्चेंट का फैशन सिंपल पर स्टाइलिश, हर लुक बन जाता है ट्रेंड
जब बात आती है स्टाइल और फैशन की, तो राधिका मर्चेंट का नाम सबसे आगे है. उनका फैशन सेंस बहुत ही सिंपल लेकिन स्टाइलिश है. राधिका हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं जो फैशन के नए ट्रेंड्स सेट करता है.
राधिका मर्चेंट का फैशन सेंस उन्हें और भी खास बनाता है. उनका स्टाइल सिंपल होते हुए भी बहुत स्टाइलिश होता है. राधिका हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं जो सीधा दिल से जुड़ जाता है. उनके पहनावे में कोई जटिलता नहीं होती, फिर भी वो हर लुक में चमक उठती हैं. चाहे कोई खास मौका हो या रोज का दिन, राधिका का हर एक लुक नया ट्रेंड सेट कर देता है. राधिका मर्चेंट की स्टाइल सिंपल होने के बावजूद भी कितनी खास है, ये उनका हर लुक बता देता है.
राधिका मर्चेंट ने हाल ही में अपने खूबसूरत लुक से सबका ध्यान खींचा. एक वेस्टर्न ड्रेस में उनका स्टाइल इतना मनमोहक था कि कुछ ही पलों में उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छा गईं. आइए, हम आपको उनके कुछ खास लुक के बारे में बताते हैं, जिसे आप भी आजमा सकते हैं.
इन दिनों, एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर, राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस भव्य उत्सव को तीन दिनों तक मनाया जाएगा, जहाँ दोनों परिवारों के सदस्य और उनके खास मित्र इकट्ठा होंगे.
यह भी पढ़ें: साड़ी में चाहिए एकदम ट्रेडिशनल, ग्रेसफुल और परफेक्ट लुक, तो फॉलो करें ये पांच स्टेप्स