Rakshabandhan Makeup Tips: रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को हर तरह से इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. चाहे वह बात राखा की हो, मिठाई की, आउटफिट की या फिर सबसे जरूरी होता है उनका लुक. जो मेकअप के अनुसार उन्हें और भी खूबसूरत बना देता है. जी हां, आज हम सबसे जरूरी मेकअप (Makeup) के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप ट्रेडिशनल अटायर के साथ आसानी से कैर कर सकती हैं.


सबसे जरूरी बात कि यह फॉनशन दिन का होता है तो लाइट मेकअप ही इंडियन आउटफिट पर अच्छा भी लगता है और समय भी कम लगता है. आइए जानते हैं रक्षाबंधन के लिए मेकअप के स्टेप्स(Makeup Steps).


मेकअप से पहले हाइड्रेट करें फेस
कच्चा दूध और एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे को धोकर इससे मसाज करें. जब यह अच्छे से चेहरे पर सोक हो जाएगा तो फेसवॉश से चेहरा को धोलें. इससे चेहरा हाइड्रेट हो जाएगा और मेकअप अच्छे से चेहरे पर उभरेगा.


क्रीम लगाएं
चेहरे पर मेकअप करने के बाद पैच ना बनें इसलिए मेकअप से पहले हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें. या तो आपकी स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड क्रीम भी लगा सकती हैं.


फाउंडेशन करें अप्लाई 
अपनी स्किन से एक शेड लाइट या फिर मैच करता हुआ फाउंडेशन अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इससे आपका चेहरा काला नजर नहीं आएगा.


कंटूरिंग
फेस को सही कट देने के लिए आंखों और गालों के चारों ओर 3 नंबर का आकार बनाएं. फिर एक कंटूरिंग ब्रश का इस्तेमाल करे अप्लाई करें और ध्यान से ब्लश से ब्लेंड करें.


लिप ग्लॉस
लिप ग्लॉस के लिए कोई भी आई शैडो का पहले का पीस लें उसे एक पाउडर में दबाएं, इसमें थोड़ी पेट्रोलियम जेली निचोड़े और अप्लाई लिप पर अप्लाई करें.


लिपस्टिक
लिपस्टिक अगर आप चाहते हैं कि वो दिन भर टिकी रहे तो लिपस्टिक को लिप पर लगाकर फिर होठों को टिश्यू पेपर से हल्का प्रेस करें. लिपस्टिक का कलर सेट करने के लिए थोड़ा पाउडर लगा सकती हैं.


यह भी पढ़ें: Rakshabandhan Look Ideas: इस रक्षा बंधन दिखेंगीं बिलकुल हटकर और स्टाइलिश, इन एक्ट्रेसेस के लुक से ले इंस्पिरेशन