Styling Tips: रक्षाबंधन के खास मौके पर परफेक्ट लुक के लिए कैरी करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी!
Styling Tips for Raksha Bandhan: अपने ब्लाउज पर सही तरीके से ध्यान दें. ये आपके लुक को परफेक्ट टच देगा और साथ ही साथ ब्लाउज की मदद से आप अपनी साड़ी को डिफरेंट लुक्स भी दे सकती हैं.
Raksha Bandhan 2022 Styling Tips: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी (Floral Printed Saree) पहन रही हैं तो उसमें अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो (Styling Tips for Raksha Bandhan 2022) कर सकती हैं. आप इस मौके पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी करें. यह एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता है. इसके साथ ही यह आपके फेस्टिव लुक को भी खूबसूरत बनाने में मदद करता है.
खास बात ये है की आप इसे वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर में बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं. यह देखने में जितनी खूबसूरत लगती है,उतनी ही कंफर्टेबल भी होती है. एक सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में भी आप अपने लुक को बेहद एलीगेंट और परफेक्ट बना सकती हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के 6 स्टाइलिंग टिप्स (Styling Tips for Floral Printed Saree)-
1. कलर का रखें ध्यान
गर्मियों के सीजन में ऑफ व्हाइट बेस पर बड़े फ्लोरल प्रिंट या डार्क फ्लोरल साड़ी चुनना एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. यह एक ऐसी ऐसा स्टाइल है जो आपके लुक को बेहद खूबसूरत और आकर्षक बना सकता है.
2. ब्लाउज का रखें ध्यान
अपने ब्लाउज पर सही तरीके से ध्यान दें. ये आपके लुक को परफेक्ट टच देगा और साथ ही साथ ब्लाउज की मदद से आप अपनी साड़ी को डिफरेंट लुक्स भी दे सकती हैं. ऑफ शोल्डर ब्लाउज, प्लेन ब्लाउज, मैचिंग फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहनें. यह फ्लोरल साड़ी गर्मी में आपको कूल लुक देगा. इसके अलावा स्लीवलेस या ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को कैरी करें. वहीं प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज और स्लीवलेस सीक्वेंस लुक ब्लाउज भी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है. साथ ज्वैलरी ऐसा चूज करें जो गर्मियों में आपको इचिंग से दूर रखें.आप चाहें तो फ्लोरल साड़ी के साथ पर्ल ज्वैलरी (Pearl Jewellery) पहनें.
3. सही बार्डर वाली साड़ी का करें चुनाव
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के बार्डर पर खासा ध्यान दें. जरी,स्टोन या बीड्स वर्क फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी आपको एक फेस्टिव लुक दे सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो शिमरिंग जरी वर्क को भी यूज कर सकती हैं. यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं और आपको लुक को स्टाइलिश लुक (Stylish Look) देते हैं.
4. एसेसरीज का रखें खास ख्याल
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी लुक में एसेसरीज का एक खास रोल होता है. केजुअल्स में फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहन रही हैं तो एसेसरीज को मिनिमल रख सकती हैं. वहीं अपनी एसेसरीज के जरिए स्टेटमेंट लुक कैरी करें. अगर आप नेक पीस कैरी नहीं करना चाहती तो ऐसे में लॉन्ग ईयररिंग्स (Long Earrings) से अपने लुक को परफेक्ट बनाएं.
5. सही मेकअप का करें चुनाव
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ मेकअप की सही हो तो आप अलग-अलग ओकेजन के अनुसार डिफरेंट लुक्स क्रिएट कर सकती हैं. अगर आप एक खास लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्राइट बोल्ड मेकअप को चुन सकती हैं. डार्क रेड लिप्स के साथ छोटी बिन्दी साड़ी के साथ काफी अच्छी लगती है. वहीं डार्क आई मेकअप के साथ न्यूड लिप्स बहुत शानदार लगता है.
6. सही हेयरस्टाइल से बनाए लुक को शानदार
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ कई तरह के हेयरस्टाइल्स कैरी किए जा सकते हैं, जैसे आप ओपन सॉफ्ट वेव्स लुक रख सकती हैं. बन बनाना भी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. आप लोअर बन बनाकर अपनी साड़ी के लुक को एलीगेंट बना सकती हैं. बता दें इस हेयर स्टाइल में बालों को मैनेज करना भी काफी आसान होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Vastu Tips: कनखजूरा घर में रेंगता हुआ दिखे तो हो जाएं सावधान, इस बात का भी हो सकता है संकेत
Cleaning Tips: पीली पड़ रही हैं बाथरूम की दिवारें, आजमाएं ये तरीका चमक उठेंगी टाइल्स