पुराने निशान बिगाड़ रहे हैं आपका लुक तो अब आजमाएं देसी नुस्खे, दिखेगा गजब का असर
Facial Scars Remedies: अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बों और गहरे चोट के निशान से परेशान हैं, तो इन्हें दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं.
![पुराने निशान बिगाड़ रहे हैं आपका लुक तो अब आजमाएं देसी नुस्खे, दिखेगा गजब का असर Remove old scars with these measures पुराने निशान बिगाड़ रहे हैं आपका लुक तो अब आजमाएं देसी नुस्खे, दिखेगा गजब का असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/9f76d80325ad43ce214983ca986d79c51666700655718429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Facial Scars: चेहरे पर चोट के निशान हो या फिर दाग धब्बे और झाइयों के निशान, वो अक्सर खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं. ऐसे में हर लड़की चाहती है कि उनका चेहरा साफ-सुथरा दिखे और वो खूबसूरत नजर आए. हालांकि, अब तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट्स हैं, साथ ही कई ऐसी क्रीम भी हैं, जो पुराने से पुराने निशानों को भी दूर करने का दावा करती हैं. लेकिन कई बार ये ट्रीटमेंट आपको महंगे भी पड़ सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे देसी नुस्खे, जिनकी मदद से आप पुराने से पुराने निशानों को भी दूर कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं बिना देर किए.
नींबू का रस
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सही है कि नींबू के रस से किसी भी तरह के दाग-धब्बों और निशानों को दूर किया जा सकता है. दरअसल, नींबू में नेचुरल ब्लीच होता है. इसके एसिडिक नेचर की वजह से चोट के निशान आसानी से मिट जाते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए एक बाउल में एक नींबू का रस निकाले, फिर उसके बाद एक कॉटन बॉल को इस रस में डिप करें और निशान पर लगाएं. 10 मिनट तक इसे निशान पर रब करने के बाद इसे ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद पानी से धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखना शुरू हो जाएगा.
शहद
शहद के इस्तेमाल से भी निशान को दूर किया जा सकता है. इसके लिए दो चम्मच शहद में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें. अब इस पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगा लें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. दो हफ्तों के बाद आपको निशान हल्के दिखने लगेंगे.
प्याज का रस
प्याज का रस भी निशान को मिटाने में कारगर माना जाता है. इसके लिए प्याज का रस निकालें और इसे निशान वाली जगह पर लगा लें. इसे कुछ देर तक निशान पर लगे रहने के बाद पानी से धो लें. ऐसा करने के निशान जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)