(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fashion Tips: सफेद कपड़े और शूज से दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये आसान तरीके
Fashion Tips: आपके सफेद कपड़ो पर भी दाग लग गया है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ये आसान नुस्खे आजमाकर सफेद कपड़ो से दाग निकाल सकते हैं. ये कम समय में आसानी से हो सकता है.
सफेद कपड़ो से किसी चीज का दाग छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में उस कपड़े को दोबारा पहनना भी नामुमकिन हो जाता है. कई बार खाना खाते वक्त चटनी, सॉस, चाय जैसी चीजों के दाग सफेद कपड़े पर लग जाते हैं, उन्हें साफ करना किसी टास्क से कम नहीं होता है.
अगर आपके भी कुछ सफेद कपड़ो पर दाग लग गया है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसे आसन नुस्खे बताएंगे, जिन्हें आजमाकर आप सफेद कपड़ो से दाग निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.
बेकिंग सोडे का इस्तेमाल
दाग वाली जगह को पानी से गीला कर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा डाल रगड़े, फिर इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट के बाद कपड़े को साफ पानी से धो ले. अगर दाग थोड़ा रह गया है, तो दोबारा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप सफेद कपड़े या सफेद शूज से दाग हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिरके का इस्तेमाल
सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें. अब जहां पर दाग लगा है, वहां इस पेस्ट को लगाएं और 30 मिनट के लिए रख दें. 30 मिनट बाद आप इस कपड़े को धो ले. अगर दाग थोड़ा रह जाता है, तो इसे दोबारा दोहराएं.
नींबू के रस का इस्तेमाल
सफेद चीजों से दाग हटाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको दाग वाली जगह पर नींबू के रस को निचोड़ कर उसे थोड़ी देर तक धूप में रखना होगा. फिर आप इस कपड़े को साफ पानी से धो लें. अगर थोड़ा दाग रह जाता है, तो आप दोबारा ऐसा कर सकते हैं.
टूथपेस्ट का इस्तेमाल
अगर आपके सफेद जूते पर किसी चीज का दाग लग गया है, तो आप टूथपेस्ट की मदद से इस दाग को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपके जूते पर टूथपेस्ट लगाकर टूथब्रश की मदद से रगड़ना होगा, फिर गीले कपड़े से जूते को साफ कर लें. ऐसा करने से जूते पर लगे दाग आसानी से साफ होंगे.
पहले टेस्ट करें
इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर आप आसानी से सफेद चीजों पर लगे दाग को साफ कर सकते हैं. आप अगर चाहे तो इन चीजों का इस्तेमाल करने से पहले छोटे रुमाल पर टेस्ट ले सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आसानी से बाजार में मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Designer Lehenga: सोनम कपूर के ये पांच डिजाइनर लहंगे आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, जरूर करें ट्राई