फिर से बढ़ रहा है शिफॉन साड़ी का क्रेज, जानें इसे खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान
शिफॉन साड़ी की मांग फिर से बढ़ रही है. जाने इसे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें ताकि आप आपकी साड़ी और लुक दोनों की खूबसूरत दिखें..
![फिर से बढ़ रहा है शिफॉन साड़ी का क्रेज, जानें इसे खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान Reviving the Chiffon Saree Trend What to Consider Before Purchase फिर से बढ़ रहा है शिफॉन साड़ी का क्रेज, जानें इसे खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/42e8e469bf6f6ec4ba10672b19aa76181709974232220247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डिजाइन और प्रिंट
जब भी शिफॉन साड़ी की बात आती है, मार्केट में आपको ढेरों डिजाइन और प्रिंट्स मिल जाएंगे. फूलों से लेकर ज्यामितीय पैटर्न, पारंपरिक से लेकर मॉडर्न आर्टवर्क तक, हर तरह की वैरायटी आपके लिए तैयार है. लेकिन यहां महत्वपूर्ण बात ये है कि आपको अपने स्टाइल और उस खास मौके के हिसाब से चुनाव करना है, जिसके लिए आप साड़ी पहन रहे हैं.
रंग
रंगों का सही चुनाव आपके लुक को बना या बिगाड़ सकता है. दिन की पार्टी के लिए हल्के रंग आदर्श हैं, वहीं रात के समारोहों में गहरे रंग ज्यादा जंचते हैं. इस तरह, सही अवसर के लिए सही रंग चुनना जरूरी है.
बॉर्डर और एम्बेलिशमेंट्स
साड़ी के बॉर्डर उसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं. चाहे वह कढ़ाई हो, सीक्विन का काम या पत्थरों की सजावट, ये आपके लुक को निखारते हैं और उसे और भी विशेष बनाते हैं. इसलिए, साड़ी चुनते समय इन पर विशेष ध्यान दें.
आखिर में, ये देखना जरूरी है कि साड़ी पहनने में कितनी आरामदायक है. साड़ी ऐसी होनी चाहिए जो आपको अच्छे से फिट बैठे और पूरे दिन या रात कोई असुविधा ना हो. सही फिट और आराम से आपका विश्वास और भी बढ़ जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)