Old Saree Reuse as cigarette paint: अपनी पुरानी साड़ियों (Old Sareee) से हर महिला को खूब प्यार होता है. अलमारी के खानों में कितनी ही नई और फैशनेबल साड़ियां जमा होती जाएं पुरानी साड़ी हटाने का मन नहीं करता. हालांकि उन्हें किसी और रूप में संजो कर रखने की ख्वाहिश जरूर होती है. लेकिन हर साड़ी का सूट और लहंगा ही तो बनवा नहीं सकते. क्योंकि ऐसा करेंगे तो भी बेहिसाब लहेंग और सूट हो जाएंगे. तो फिर पुरानी साड़ियों का ऐसा क्या करें कि आप अपनी पसंदीदा साड़ी को किसी और अंदाज में कैरी कर सकें. इसका एक और ऑप्शन है पुरानी साड़ी का सिगरेट पेंट (Cigarette Paint) बनवाना. जो केजुअल और ऑकेशनल हर मौके पर अच्छे लगते हैं.


बॉर्डर का उपयोग


ऐसी साड़ी चुनें जिसका बॉर्डर खूबसूरत है. बाकी साड़ी प्लेन है. ऐसी साड़ी से सिगरेट पेंट बनवाए. नीचे बॉर्डर डिजाइन करवाएं. बॉर्डर पतला होने पर आप उसे पूरी लेंथ पर भी साइड से लगवा सकती हैं.


ट्रांसपेरेंट स्टाइल


जॉर्जेट या शिफोन की साड़ी का सिगरेट पेंट बनवाएं तो उसमें बिना अस्तर के भी बनवा सकती है. इससे सिगरेट पेंट थोड़ा झीन जरूर लगेगा लेकिन फॉल बेहतरीन आएगा. अगर आप ऐसे स्टाइल में कंफर्टेबल हैं तो ऐसा पेंट भी बनवा सकती हैं.


जाल डिजाइन


नेट डिजाइन के आप साड़ी का सिगरेट पेंट बनवाएं और अलग अलग तरह से साड़ी के कपड़े का ही जाल डिजाइन करवाएं. ये जाल आप नीचे पैनल पर या बीच में डिजाइन के अनुसार सेट करवा सकती हैं.


नेट की साड़ी


नेट की साड़ी का सिगरटे पेंट भी बहुत स्टाइलिश लगेगा. अगर आप थोड़ा बिंदास लुक अफोर्ड कर सकती हैं तो हाफ अस्तर के साथ ही सिगरेट पेंड डिजाइन करा लें.


कुछ अलग ऑप्शन


वैसे सिर्फ सिगरेट पेंट बनवाना जरूरी नहीं. आप साड़ी से एक अच्छा शरारा या प्लोजो भी डिजाइन करवा सकती है. आपकी साड़ी के फॉले के आधार पर आप ये तय कर सकती हैं कि उससे क्या डिजाइन करवाना है.


ये भी पढ़ें


2 अगस्त को है नाग पंचमी, राशियों के अनुसार मंत्रों से करें नाग देवता की पूजा


होम रेमेडीस से पाएं मानसून में होने वाले रैशेस और स्किन इंफेक्शन से छुटकारा