Saree Draping To Look Slim: साड़ी एक ऐसा इंडिया अटायर है जिसमें हर लड़की खूबसूरत होती है. साड़ी आपको ब्यूटीफुल देखने के साथ-साथ एलीगेंट दिखने में भी मदद करती है. साड़ी पहनते वक्त कई चीजों का ख्याल रखने की जरूरत होती है. दरअसल अगर आप साड़ी को सलीके से पहनेंगे तो इसमें आपकी हाइट भी ज्यादा दिखेगी और आप ज्यादा स्लिम नजर आएंगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं साड़ी स्टाइलिंग के सिंपल टिप्स जो आपको साड़ी में देंगे एलिगेंट और ग्रेसफुल के साथ साथ स्लिम और हाईटेक लुक.

 

ज्यादा ऊपर से न पहनें साड़ी
साड़ी पहनते वक्त इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है कि अपनी साड़ी को नाभि से थोड़ा नीचे बांधे. अगर आप साड़ी नाभि के ऊपर बाँधेगीं तो साड़ी में बल्की लुक दिखेगा. जब आप कमर के नीचे से साड़ी बांधेंगी तो स्लिम नज़र आएंगी. ऐसा इसलिए क्योकिं कमर के नीचे का लगभग सबका बॉडी पार्ट ईक्वल होता है. इसलिए अगर आप साड़ी पहनते वक्त ये आसान सा ट्रिक फॉलो करेंगी तो साड़ी लुक में स्लिम और लंबी नज़र आएंगी.

 

न पहनें चेक्स या वर्टिकल लाइंस की डिजाइंस

अगर आप चाहती हैं कि साड़ी में आप का लुक एकदम परफेक्ट नजर आए तो कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है. जब भी आप साड़ी खरीदें तो उसकी डिजाइंस का खास ख्याल रखें. बहुत सोच समझकर डिजाइंस चूज़ करना चाहिए क्योंकि इन पर आपकी हाइट और स्लिम लुक डिपेंड करता है. अगर आप साड़ी में अपनी लंबाई ज्यादा चाहती हैं तो ऐसी साड़ी पहनें जिसमें ऊपर से नीचे की तरफ लाइंस हों. इसी के साथ आप चौड़ी लाइंस या चेक्स वाली डिजाइन पहनने से बचना चाहिए. ऐसी डिजाइंस में आपकी हाइट तो कम लगती ही हैं आपका वजन भी ज्यादा लगता है.

 

ब्लाउज़ का डिजाइन 
साड़ी का पूरा लुक आपकी साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन डिसाइड करता है. अगर आप साड़ी में स्लिम और हाइटेड दिखना चाहती हैं तो फुल स्लीव्स ब्लाउज़ बिल्कुल न पहनें. या तो स्लीवलेस ब्लाउज़ कैरी करें या फिर एल्बो के ऊपर तक कि स्लीव्स का ब्लाउज़ पहनें. अगर आपके आर्म्स में फैट हो तो कट स्लीव्स और ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनने से बचें. इसमें आपका वजन ज्यादा नज़र आ सकता है.

 

ये भी पढ़ें