Traditional Saree Look: साड़ी भारतीय संस्कृति की अनमोल पहचान है. ये बात हम सभी जानते है कि फैशन आउटफिट्स में साड़ी का अलग ही महत्व है. साड़ी से ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ एक क्लासी लुक भी मिलता है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साड़ी की अपनी एक खास पहचान है. साड़ी की लोकप्रियता आज इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बड़े फैशन डिजाइनर भी विदेशों में साड़ी स्पेशल मॉडलिंग ईवेंट करवा रहे हैं.

 

माना जाता है साड़ी पहनने से नकारात्नक ऊर्जा को शरीर तक पहुंचने से रोका जा सकता है. यहां तक कहा जाता है कि साड़ी धूप से निकलने वाली यू.वी रेडिएशन को हमारे शरीर तक आने से भी रोकती है. साड़ी में पर्सनालिटी खुलकर सामने आती है. बाजार में आपको कई तरह की साड़ियों की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी. आज हम आपको साड़ियों की कुछ डिफरेंट वैरायटी के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको देंगी परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक, साथ ही साथ जिन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं.

 

 ट्रेडिशनल लुक के लिए ये साड़ियां करें ट्राई  


 

1. साउथ इंडियन साड़ी 

साउथ इंडियन साड़ी काफी अलग और बेस्ट होती है. इन साड़ियों का सिर्फ फैब्रिक ही अच्छा नहीं होता है बल्कि इनके कलर्स भी बहुत प्यारे होते हैं, जो एकदम परफेक्ट लुक देते हैं. साउथ इंडियन साड़ियों का फैब्रिक सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है. ये साड़ियां दिखने में हैवी लगती हैं लेकिन असल में बहुत हल्की होती हैं. हल्‍के रंग और चौड़े बॉर्डर इस साड़ी की खासियत हैं.


 


 

2.लहरिया साड़ी

ट्रेडिशनल साड़ियों में राजस्थानी लहरिया प्रिंट वाली साड़ी भी काफी प्रचलित हैं. खासतौर पर तीज त्यौहार के मौसम में लहरिया साड़ी पहनने का मन सभी महिलाओं का करता है, इसलिए ये साड़ी परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है. खास बात ये है कि लहरिया साड़ी का फैशन कभी भी आउट डेटेड नहीं होता. अगर आप भी  ट्रेडिशनल लुक पहनने का सोच रही हैं, तो आप राजस्थानी लहरिया साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

 





3. हैंडलूम साड़ी 

ट्रेडिशनल लुक में हैंडलूम साड़ियां सदाबहार रहती हैं. समझिए कि ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यही नहीं, हैंडलूम साड़ियों की सबसे खास बात ये है कि आप इन्हें किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. मार्केट में हैंडलूम साड़ियों की कई  वैरायटीज़ मौजूद हैं जैसी कांजीवरम, चंदेरी, पटोला, जामदानी, कुनबी और भागलपुरी. इसके अलावा आपका जो भी बजट हो आप उस हिसाब से अपनी पसंद की साड़ी भी खरीद सकती हैं.

 





4. बनारसी साड़ी

ये ऐसी परम्परागत साड़ी हैं जो महिलाओं की हमेशा पसंद बनी रहती है. खूबसूरत बनारसी साड़ी ट्रेंड में हैं. ये साड़ियां किसी भी फंक्शन, त्यौहार में हमेशा ही अलग लुक देती हैं. वही अगर रंग की बात करें तो गुलाबी, येलो, रेड कलर की बनारसी साड़ी लुक को बेहद रॉयल बनाती हैं. 

 





5. कॉटन ब्लेंड साड़ी

देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं ट्रेडिशनल प्रिंट स्टाइल वाली कॉटन ब्लेंड साड़ी. यह त्योहार और किसी खास मौके पर पहनने के लिए बेहद सूटेबल हैं. कॉटन फैब्रिक से बनी होने की वजह से ये काफी आरामदायक भी होती हैं. मार्केट में  ब्लैक और मरून कलर में मौजूद है और इस पर गोल्डन प्रिंट मिल रहा है. 

 

ये भी पढ़ें