झड़ते हुए बालों को लेकर अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में वह कई मेडिकल ट्रीटमेंट की मदद लेते हैं. अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं और अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जो बालों के लिए वरदान साबित हो सकती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में. बालों का झड़ना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में आप स्वस्थ और संतुलित आहार का सेवन कर सकते हैं.
अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
अगर आप अपनी डाइट में प्रोटीन को शामिल करते हैं जैसे दालें, मछली, अंडा, चिकन, मांस आदि चीजें खाते हैं, तो इससे आपके बालों का झड़ना कम होगा. अगर आप शाकाहारी हैं, तो पालक, चुकंदर, अंजीर, ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं.
विटामिन डी
इन सभी में मौजूद आयरन, ऑक्सीजन को बालों में रोम तक पहुंचने में मदद करता है. इसके अलावा विटामिन डी भी बालों के लिए वरदान माना गया है. यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है. ऐसे में आप विटामिन डी लेने के लिए मछली के तेल, अंडे और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बालों का झड़ना कम होगा और बाल मजबूत बनेंगे.
जिंक का इस्तेमाल
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप जिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिंक बालों के विकास को बढ़ावा देता है. इसके लिए कद्दू के बीज, अखरोट एक अच्छा स्रोत माना गया है. ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों को तंदुरुस्त रखने में मदद करता है. इसके लिए आप अलसी के बीज, बादाम, सालमन जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको कई लाभ मिलेंगे.
यही नहीं विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बाल मजबूत और खूबसूरत बनते हैं. ऐसे में आप विटामिन सी से जुड़ी कुछ चीजें जैसे संतरा, नींबू, स्ट्रॉबेरी आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं. इन सभी चीजों के अलावा आप बालों को नियमित रूप से धोएं, कंडीशनर करें, तेल लगाएं और हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.
इन चीजों का रखें ध्यान
ध्यान रहे जब भी आप बालों को धोए, तो गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. इससे बाल रूखे और बेजान होते हैं. इसलिए आप ठंडे पानी से अपने बालों को धोए. दिन भर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिए. इससे बालों को पोषण मिलता है. कई बार तनाव की वजह से बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में आप तनाव करने से बचे और रोजाना ध्यान, योग, व्यायाम करें. अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं, तो आप किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Lip Care Tips: काले होठों को रातभर में करें गोरा, ये स्पेशल नुस्खे आएंगे काम