अगर घर में किसी इंसान की शादी है, तो ऐसे में अधिकतर लोग सबसे पहले कपड़ों का चयन करते हैं. लड़का हो या लड़की हर कोई शादी में सुंदर दिखना चाहता है. ऐसे में अगर आप दूल्हे की भाभी हैं, तो आपके लिए आउटफिट का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
आज हम आपके लिए ऐसा आउटफिट लेकर आए हैं, जिसे पहनकर आप पूरी शादी में चार चांद लगा सकती हैं. आपके इस लुक को देखकर हर मेहमान आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं. यही नहीं आप दूर से ही पहचान में आ जाएगी कि आप दूल्हे की बड़ी भाभी है.
ट्राय करें श्लोका मेहता का ये आउटफिट
आप अपने देवर की शादी में अनंत अंबानी की भाभी श्लोका मेहता का यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं. यह आपके ऊपर बहुत अच्छा लगेगा. श्लोका इस आउटफिट में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी. यही नहीं अंबानी परिवार की शादी में हर किसी की नजर श्लोका पर टिकी थी. वैसे तो श्लोका अंबानी हर लुक में काफी खूबसूरत नजर आती है. लेकिन उनका यह लहंगे वाला लुक हर लड़की ट्राई कर सकती है. ये लहंगा हर लड़की पर काफी खूबसूरत लगेगा.
ऐसे बनवाएं लहंगे का ब्लाउज
इस लहंगे को बनवाने के लिए आप बाजार से कपड़ा खरीद कर किसी टेलर से इसे बनवा सकती हैं या फिर किसी बड़ी दुकान पर आप इस लहंगे का ऑर्डर दे सकती हैं. इस लहंगे के साथ आप मैचिंग का ब्लाउज पहन सकती हैं, ब्लाउज की आस्तीन में आप कुछ स्टोन वाले लूम भी लगवा सकती हैं. इससे ब्लाउज और ज्यादा सुंदर दिखने लगेगा.
हेयरस्टाइल के साथ गजरा
बात करें हेयरस्टाइल की तो लहंगे के साथ आप गुथी हुई चोटी बना सकती हैं और इसके साथ ही गजरे का कंबीनेशन भी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. इससे आपके बाल और यह गजरा आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगा. यही नहीं आप इस लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं. इसके लिए आप स्टोन वाला खूबसूरत सा नेकलेस और मैचिंग के इयररिंग के साथ मैचिंग का मांग टीका कैरी कर सकती हैं.
डबल दुपट्टे का फैशन
आप अपने हाथों में कंगन के साथ हाथ फूल भी पहन सकती हैं. इससे आप और ज्यादा खूबसूरत देखेंगी. आप इस लहंगे के साथ डबल दुपट्टे का ट्रेंड भी फॉलो कर सकती हैं. यह आज कल बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है. हर लड़की डबल दुपट्टे का फैशन करने लगी है. आप इस पूरे लहंगे के साथ पैरों में राजस्थानी जूती पहन सकती हैं.