Budget Shopping Street In Mumbai: महिलाओं को खरीददारी करना बहुत पसंद होता है. चाहे वो किसी मॉल से खरीददारी करना हो या स्ट्रीट शॉपिंग करना हो. इन दिनों स्ट्रीट शॉपिंग महंगे मॉल में खरीदारी करने से बहुत बेहतर है. यहां कम बजट में आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड आसानी से मिल जाता है.साथ ही जो कुछ आपने ऑनलाइन देखा होगा तो वो भी आपको स्ट्रीट शॉपिंग से मिल जाता है. तो चलिए आज आपको मुंबई की 5 स्टाइलिश फैशन स्ट्रीट्स एक्सप्लोर करवाते है जहां आप कम बजट में शानदार शॉपिंग कर सकते हैं.यदि आप मुंबई जाने का प्लान  बना रहे हैं, तो इन फेमस बाजारों में जाना न भूलें.

 

1.कोलाबा कॉज़वे मार्केट

कोलाबा कॉजवे एक सड़क का नाम है, जो ब्रिटिश शासन के समय की है. इस मार्केट में आपको सब कुछ मिलेगा. फिर वो स्टाइलिश आउटफिट्स हों या फिर लेटेस्ट एक्सेसरीज़. इस बाजार में सबकुछ कम बजट में मिलेगा. यहाँ आप फैशन में कई वेराइटीज अवेलेबल हैं.

 

2.फैशन स्ट्रीट मार्केट

इस मार्केट के नाम से ही आप जान सकते हैं कि यहां आपको फैशन से जुड़ी हर चीज मिल जाएगी. फैशन स्ट्रीट फोर्ट, साउथ मुंबई में स्थित है. यह आपको बड़े ब्रांड़स की सेकेंड कॉपी आसानी से मिल जाएगी.

 

3.लिंकिंग रोड मार्केट

लिंकिंग रोड लोखंडवाला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के केंद्र के रूप में जाना जाता है. इसके पास ही काफी सारे फिल्म स्टूडियो भी हैं. लहंगे से लेकर ट्रेंडी टॉप तक यहाँ आप अपनी पसंदीदा ड्रेस आसानी से पा सकते हैं.

 

4.हिल रोड मार्केट

बांद्रा वेस्ट मुंबई में हिल रोड, लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाद, आप इस लंबे सड़क के किनारे, बाजार में घूमते घूमते थक जाएंगे. लेकिन यह बाजार खत्म ही नहीं होगा.

 

5.चोर बाजार

अगर आप घर को या खुद को नया लुक देना चाहती हैं या स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो आपको यहां से शॉपिंग करने की प्लानिंग करनी चाहिए. हालांकि यह थोड़ा महंगा होगा, लेकिन यहां से आपको शॉपिंग में काफी वैरायटी मिल जाएगी.

 

ये भी पढें-