श्वेता तिवारी टेलीविजन इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. 41 साल की उम्र में भी श्वेता फैशन और स्टाइल के मामले में कई बार अपनी बेटी को भी टक्कर दे देती हैं. वैसे तो श्वेता पर वेस्टर्न लुक भी कमाल का लगता है लेकिन जब बाद इंडियन लुक की आती है तो उनसे नज़रे हटाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में फेस्टिव सीजन नजदीक है, तो अगर आप साथ साड़ी में गॉर्जियस और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के एक से बढ़कर एक साड़ी लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं. आज हम आपको श्वेता तिवारी के उन साड़ी लुक से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनमें श्वेता ने साड़ी को अलग-अलग तरीकों से ड्रैप कर उसे और भी खूबसूरत बना दिया है.
ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी
'ऐज इज़ जस्ट अ नंबर' ऐसा लगता है कि यह बात श्वेता तिवारी के लिए कही गई है. श्वेता तिवारी वैसे तो हर लुक में कहर ढाती हैं लेकिन जब बात साड़ी लुक की आती है तो उनसे नज़रें हटाना मुश्किल हो जाता है. उनकी इस तस्वीर पर ही नजर डाल लीजिए. ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में श्वेता तिवारी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. श्वेता ने इस साड़ी को कुछ ऐसे ड्रैप किया है कि साड़ी साइड स्लिट गाउन का लुक भी दे रही है. बॉर्डर पर गोल्डन जरी की कढ़ाई गई है. उन्होंने साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लैक ब्लाउज़ पहना हुआ है. साड़ी में श्वेता अपनी टोन्ड मिड्रिफ फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. कुल मिलाकर श्वेता तिवारी के इस ऐथनिक लुक को देखकर कहा जा सकता है कि साड़ी सबसे ग्लैमरस अटायर है.
सिंपल क्लासी लुक
श्वेता तिवारी टेलीविजन इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपने टैलेंट और खूबसूरती के वजह से अक्सर छाई रहती हैं. वेस्टर्न हो या इंडियन, श्वेता पर हर लुक कमाल का लगता है. अब इस लाइट पर्पल साड़ी लुक को ही ले लीजिए. बेहद खूबसूरत साड़ी पहने हुए श्वेता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. ट्रेडिशनल स्टाइल में साड़ी ड्रेप किए हुए अपने इस लुक को श्वेता ने बहुत ही क्लासी बनाया है. खुले हुए बाल, फर्र लुक ब्लाउज और चेहरे का कॉन्फिडेंस श्वेता की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है.
ये भी पढ़ें-