Hair Care: बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए कई महिलाएं हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं. इन टूल्स से बालों को काफी खूबसूरत और स्लाइलिश लुक दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन टूल्स से आपके बालों को काफी बुरा असर पड़ सकता है. खासतौर पर अगर आपके हेयर कर्ल करने की आदत है तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो सकते हैं. हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो नियमित रूप से कर्लिंग रॉड का इस्तेमाल करने से आपके बाल 85 प्रतिशत तक डैमेज हो सकते हैं. अगर आप भी रोजाना हेयर कर्ल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जान  लें. 


बालों को कर्ल करने से होने वाले नुकसान


बाल हो सकते हैं उलझे और बेजान


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालों को बार-बार कर्ल करने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपके बाल हमेशा उलझे और बेजान नजर आते हैं. इसके कारण आपके बाल काफी ज्यादा कमजोर भी हो सकते हैं. 


नैचुरल चमक हो जाती है खत्म


क्यूटिकल्स आपके बालों को प्राकृतिक रूप से चमक प्रदान करता है, लेकिन अगर आप बार-बार कर्ल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो सकते हैं. इसकी वजह से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगेंगे. साथ ही बालों की नैचुरल चमक पूरी तरह का खत्म हो सकती है. 


नैचुरल टेक्सचर हो सकता है खराब


स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से हेल्दी बालों का नेचुरल टेक्सचर काफी खराब हो सकता है. इससे न सिर्फ आपके बालों की शाइनिंग खत्म होती है बल्कि बालों का टेक्सचर भी खराब हो जाता है. जिसकी वजह से आपके बाल पीले और भद्दे नजर आ सकते हैं. 


बालों की रुक जाती है ग्रोथ 


रोजाना बालों को कर्ल करने से आपके बालों की ग्रोथ रुक जाती है. इसलिए कोशिश करें कि बालों में स्टाइलिंग टूल्स का कम से कम इस्तेमाल करें. 


ये भी पढ़ें