Mehndi Tips: हाथों में मेहंदी बनवाने के बाद आपको भी हो रही है जलन और खुजली? तो करें ये घरेलू उपाय
Mehndi Tips: कई अवसरों पर लोग मेहंदी लगाते हैं, लेकिन कुछ लोगों को मेहंदी से एलर्जी हो जाती है, जिससे उनके हाथों में जलन और खुजली होने लगती है. इससे राहत पाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं.
कई अवसरों पर हाथों में मेहंदी लगाई जाती है, चाहे वह शादी हो या कोई त्यौहार मेहंदी लगाने का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. कुछ लोगों को मेहंदी लगाने पर एलर्जी होने लगती है. एलर्जी के कारण हाथों की त्वचा पर लाल फुंसियां, खुजली और जलन होने लगती है. जिससे अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. अगर आपको भी मेहंदी लगाने पर किसी प्रकार की एलर्जी होती है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे, ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में, जिन्हें फॉलो कर आप एलर्जी से होने वाली दिक्कतों से बच सकते हैं.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
आजकल मार्केट में ऐसी मेहंदी मिलने लगी है, जिनमें केमिकल होता है, जिसका इस्तेमाल करने पर आपको नुकसान हो सकता है. अगर मेहंदी लगाने के बाद आपको किसी प्रकार की एलर्जी होती है, तो आप अपने हाथों पर बर्फ से सिकाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह त्वचा को शांत करने में मदद करता है. आपको थोड़ा सा एलोवेरा जेल अपने हाथों पर लगाना होगा, 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से धो लें, इससे आपको आराम मिलेगा.
नारियल तेल का इस्तेमाल
मेहंदी से होने वाले रिएक्शन के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यह खुजली को कम करने में मदद करता है और जलन से राहत दिलाता है. रात में सोने से पहले आप अपने हाथों पर नारियल तेल लगाकर सो सकते हैं. इसके अलावा आप नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या कुछ भी को कम करने में आपकी मदद करेगा आपको एक कपड़े में थोड़े से नींबू के रस को भिगोकर निचोड़ लेना है इस कपड़े को आप 10 मिनट के लिए अपने हाथों पर रखें, इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी. इन सभी उपायों को कर आप आसानी से मेहंदी से होने वाली जलन और खुजली से राहत पा सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा मेहंदी लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. हाथों में मेहंदी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, इसके लिए थोड़ी सी मेहंदी को हथेली पर लगाएं और थोड़ी देर रुके. अगर आपको इससे जलन होती है, तो मेहंदी का इस्तेमाल न करें. अगर आपने मेहंदी लगा ली है और आपको जलन या खुजली होती है, तो तुरंत इसे पानी से धो लें. इन उपायों के बाद भी अगर आपको आराम नहीं मिलता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.