Oiling Tips : तेल लगाने से बालों को भरपूर रूप से पोषण मिलता है. इसलिए कई बड़े-बुजुर्ग नियमित रूप से बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं, लेकिन इन दिनों बदलते लाइफस्टाइल और तरह-तरह के हेयर स्टाइल की वजह से कई लोग बालों में तेल लगाने से परहेज करते हैं. अगर आप भी अपने बालों में तेल नहीं लगाते हैं तो यह आपके बालों की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं. ऐसे में आप लंबे समय तक हेयर स्टाइल भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसकी वजह से आप गंजेपन का भी शिकार हो सकते हैं. जी हां, अगर आप सालों-साल बालों में तेल नहीं लगाते हैं, तो इससे आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं. आइए जानते हैं बालों में तेल न लगाने के नुकसान क्या हो सकते हैं?
बालों में तेल न लगाने के नुकसान
बालों में अगर आप नियमित रूप से तेल नहीं लगाते हैं, तो इससे आपके बालों को भरपूर रूप से पोषण प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में बालों में कई तरह की परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
- बाल हो सकती हैं ड्राई, ऐसे में बाल काफी ज्यादा कमोजर हो सकता है.
- बालों में तेल न लगाने से आपके बालों में नमी नहीं रहती है.
- तेल न लगाने से बालों और स्कैल्प में खुजली और पिंपल्स की परेशानी हो सकती है.
- बालों में तेल न लगाने की वजह से स्कैल्प काफी ज्यादा ड्राई हो जाता है, जिसकी वजह से डैंड्रफ होने की संभावना बढ़ जाती है.
- बालों को पोषण न मिलने की वजह से आपके बाल काफी ज्यादा टूटते हैं, जिसकी वजह से आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें
हाथों में टिंगलिंग होना या सुन्न होना है कार्पल टनल सिंड्रोम की निशानी, ऐसे रखें ध्यान